:: इंदौर शहर और ग्रामीण वृत्त में 12 ग्रिड व 800 ट्रांसफार्मर का कार्य पूर्ण, अंडरग्राउंड केबलिंग पर जोर :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) की समीक्षा बैठक ली। इंदौर शहर और ग्रामीण वृत्त के अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने शेष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट किया कि यह योजना न केवल बिजली कंपनी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में भी अत्यंत मददगार साबित होगी। बैठक में जानकारी दी गई कि योजना के तहत अब तक दोनों वृत्तों में 12 नए सब स्टेशनों (ग्रिड) का निर्माण पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही, वितरण क्षमता बढ़ाने के लिए 800 से अधिक नए ट्रांसफार्मर विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किए जा चुके हैं। श्री सिंह ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर का यह विस्तार भविष्य की बिजली मांग को पूरा करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शहरी क्षेत्रों में बिजली लाइनों के आधुनिकीकरण पर चर्चा करते हुए बताया गया कि सिरपुर, सुखलिया और मालवा मिल जैसे सघन क्षेत्रों में अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया है। इससे तकनीकी खराबी और ट्रिपिंग की समस्याओं में बड़ी कमी आएगी। प्रबंध निदेशक ने गुणवत्ता नियंत्रण पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर और तय मानकों के अनुसार ही पूर्ण होने चाहिए। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य अभियंता (कार्य) एसएल करवाड़िया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, शहर अधीक्षण यंत्री दिलीप कुमार गाठे और ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने भी योजना के क्रियान्वयन पर अपने विचार रखे और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे मैदानी स्तर पर चल रहे कार्यों का सतत निरीक्षण करें। प्रकाश / 26 दिसम्बर 2025