नई दिल्ली (ईएमएस)। उन्नाव रेप केस में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत के खिलाफ और पीड़िता के समर्थन में शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया और नारे लगाए। एक महिला ने कहा कि ताकतवर और प्रभावशाली लोग कानूनी दांव-पेच का इस्तेमाल करके बहुत गंभीर अपराधों से बच रहे हैं। उन्होंने कहा, अक्सर नेताओं को महिलाओं के खिलाफ जुर्म करते देखा है, लेकिन वे आजाद घूम रहे हैं, जबकि पीड़िता इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही हैं। कुलदीप सेंगर को सजा के बाद उन्नाव की रेप पीड़िता को इंसाफ मिला था, लेकिन जब दोषी को उम्रकैद की सजा से छूट मिली तो यह पीड़िता के साथ अन्याय था। वहीं, पीड़िता की मां ने कहा, हम सेंगर की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का भी रुख करेंगे। मुझे भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट से मुझे न्याय मिलेगा और दोषी की जमानत खारिज होगी। सुबोध/ २६ -१२-२०२५