राष्ट्रीय
26-Dec-2025
...


:: पूर्व केंद्रीय मंत्री का तीखा हमला; कहा- भारत को उकसाने की हो रही साजिश, आक्रांताओं के प्रति न हो सौहार्द्र :: इंदौर (ईएमएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर कड़ा प्रहार किया। इंदौर प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए लेखी ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में आज भी कुछ हद तक मुगल आक्रांता बाबर जैसी सोच रखने वाले लोग मौजूद हैं। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे तत्व जानबूझकर हत्याएं कर रहे हैं ताकि भारत को उकसाया जा सके और समाज में असहजता पैदा की जा सके। लेखी ने दो टूक शब्दों में कहा कि भारतीय समाज में असहिष्णुता के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा, हमें अपना कर्म इस तरह करना है कि देश विखंडित न हो, लेकिन आक्रांताओं के प्रति हमारे मन में कोई सौहार्द्र भी नहीं होना चाहिए। विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम 2025 पर कांग्रेस के विरोध को लेकर लेखी ने पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बताया था, उनसे किसी और उम्मीद की गुंजाइश नहीं है। वहीं, रुपये के अवमूल्यन पर उन्होंने अर्थव्यवस्था का बचाव करते हुए कहा कि रुपये की कीमत एक पहलू है, लेकिन भारत का स्वर्ण भंडार बढ़ा है, निर्यात में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है और महंगाई दर में कमी आई है। इससे पूर्व, लेखी ने भाजपा कार्यालय में वीर बाल दिवस के उपक्रम में भाग लिया। सिखी रीति-रिवाजों के साथ आयोजित कीर्तन और लंगर सेवा में शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि साहिबजादों की वीरता का इतिहास देश की महान विरासत है। हर बच्चे को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए इस इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान सिख समाज के प्रतिनिधि और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। प्रकाश/26 दिसम्बर 2025