नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर से घबराए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अग्रिम क्षेत्रों में ड्रोन-रोधी प्रणाली तैनात की है। पाकिस्तान ने रावलकोट, कोटली और भीमबर सेक्टर में मानवरहित हवाई प्रणालियों की नई तैनाती की है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सीमा के भीतर तक भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान ने ये कदम उठाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के साथ 30 से अधिक विशेष ड्रोन रोधी इकाइयां तैनात की हैं। सूत्रों ने बताया कि ये तैनाती मुर्री स्थित मुख्यालय वाली 12वीं इन्फैंट्री डिवीजन और कोटली-भीमबर पर ब्रिगेडों को नियंत्रित करने वाली 23वीं इन्फैंट्री डिवीजन के तहत की जा रही है। यह कदम नियंत्रण रेखा के पास हवाई निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमताओं को मजबूत करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का संकेत देता है। सुबोध/ २६ -१२-२०२५