क्षेत्रीय
26-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जलाशय में नहाने जाना एक युवक को इस वक्त महंगा साबित गया जब वह नहाते नहाते गहराई में पहुंच गया और वापस नहीं आ पाया। साथ में गए पुत्र व भतीजे ने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन गहराई अधिक होने की वजह से वह उसे नहीं बचा पाए। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कबाडिया निवासी उमेश पिता झनकलाल उम्र 42 साल अपने पुत्र व भतीजे अर्जुन के साथ घर के समीप बने सरकारी कुएं के समीप शौच करने गए थे। शौच होने के बाद उमेश ने बच्चों से कहा कि तुम लौग शौच करो में नहाके आता हूं। यह कहकर वह कबाडिया जलाशय में नहाने चला गया। तैरते हुए उमेश गहराई की और बढ़ गया। पानी की अधिक होने की वजह से वह डूबने लगा। तब पुत्र व भतीजे ने देखा की वह डूब रहे है। तो उसे बचाने के लिए उन्होंने छलांग भी लगाई। जब तक वह उमेश के पास तक पहुंचते तब तक उमेश गहराई में डूब चुका था। पुत्र ने परिजनों को डूबने की सूचना दी। तभी स्थानीय लोगों ने पहुंचकर गोताखोर सहित पुलिस को सूचना दी। कड़ी मश्क्कत के बाद गोताखोरों ने उमेश के शव को जलाशय से बाहर निकाला। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। फांसी पर झूला वृद्ध कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खापाभाट के रहने वाले वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगाराम पिता श्यामजी उम्र 75 वर्ष खापाभाट के रहने वाले है। बीते दिन वह सुबह १२ बजे करीब अपने कमरे पहुंचा।उसने कमरा बंद कर स्वयं को ेफांसी लगा ली। 12.30 बजे करीब परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी पर लटके पाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया जहां पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि वृद्ध ने फंासी क्यो लगाई इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। ईएमएस / 26/12/2025