क्षेत्रीय
26-Dec-2025


एमएलबी स्कूल में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का हुआ आयोजन छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन द्वारा एमएलबी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपभोक्ता फोरम की सदस्य नीता मालवी ने कहा कि आप सभी को एक अच्छे उपभोक्ता होने के नाते हमेशा कोई भी वस्तु क्रय करने के पूर्व सृजक एवं सतर्क रहना चाहिए आपके साथ किसी वस्तु के खरीदने पर हुई धोखा धडी की शिकायत पूरे साक्ष्य के साथ उपभोक्ता फोरम में करना चाहिए, संबंधित विक्रेता और कंपनी पर शिकायत सही पाई जाने पर जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है। आपको हुए नुकसान की पूरी भरपाई संबंधित विक्रेता या कंपनी प्रदान करेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मार्को एवं खाद्य अधिकारी पंकज घाघरे ने बताया कि आप जो भी वस्तु क्रय करते है उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट जरूर देखे साथ ही किसी क्रय की गई वस्तु की क्वालिटी और क्वांटिटी की जांच भी करना चाहिए। विनोद तिवारी ने कहा कि हम सभी उपभोक्ताओं को जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए हमारे द्वारा खरीदी गई हर वस्तु का पक्का बिल लेना चाहिए और यदि ऐसा लगता है कि हमें ऑन लाइन खरीदी या ऑफ लाइन खरीदी में आज बताई गई सभी बातों का ध्यान देना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्रवक्ता नंदिनी वाजपेई ने किया एवं आभार प्रदर्शन अधिवक्ता डी एस चौरे ने किया। ईएमएस / 26/12/2025