क्षेत्रीय
26-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को गुरु गोविंद सिंहजी के साहबजादों के बलिदान दिवस की स्मृतियों को नमन करते हुए वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बलिदानी बालकों के जीवन को रेखांकित करती एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। विद्यालय प्रशासिका डॉ विजया यादव ने इस घटना के महत्व पर प्रकाश डाला। आज ही विद्यालय स्तर पर सभी बच्चों के लिए चित्रकला, निबंध एवं कविता लेखन प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। इन सभी प्रतियोगिताओं में विभिन्न वर्गों में सभी छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ईएमएस / 26/12/2025