छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट डायरेक्टर रमन बेदी ने बाल्मिकी समाज के गुरुद्वारे में शहादत का बहुत ही सुंदर प्रोजेक्ट किया गया। बच्चों ने बहुत उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया इनर व्हील क्लब छिंदवाड़ा ओर बेदी परिवार की ओर से बच्चों को टोपे, मोजे, हाथ के दस्ताने, बिस्किट और क्लब द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को स्कूल बैग,सेटफिकिट, मैडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आकाश मेश्राम आबकारी विभाग, जसमीत सिंग बेदी समाज सेवी,अजिंद्रर सिंग बेदी उपस्थित रहे। क्लब सदस्यों में माही खंडेलवाल, श्रृष्टि मिगलानी भी मौजूद रही। श्वेतापाटनी और रमन बेदी ने बताया कि चारसाहेबजादों की शहादत में ये आयोजन किया गया। बच्चों ने चित्रकला, कविता, निबंध के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की। ईएमएस / 26/12/2025