छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। शहर में नगर निगम व विद्युत विभाग की लापरवाही से होर्डिंग जानलेवा साबित हो रही। कभी भी हादसे का डर बना रहता है। सडक़ के बीचों बीच डिवाइडर पर बिजली के खम्बों पर फैलेक्स टंगे रहते हैं जो कि वाहन चलाते समय दृष्टि बाधित करते हैं।ांग्रेस जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय ने कहा कि यातायात विभाग, नगर निगम व विद्युत मेंटेनेंस सेक्शन को संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाने चाहिए। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र इंदिरा गाँधी तिराहे पर जेल परिसर के प्रवेश द्वार पर गेट के ऊपर व आजू बाजू बहुत बड़ी व्यावसायिक होर्डिंग्स लगाई गई है। ऊपर से विद्युत तार है। नजदीक में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो कि दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण दे रहा है। ईएमएस / 26/12/2025