क्षेत्रीय
26-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। पीजी कालेज में विधायक प्रतिनिधि समर्थ मैद ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ की सरकार में स्वीकृत हुए एग्रीकल्चर कालेज को भाजपा ने सत्ता में आने के बाद जानबूझकर नहीं बनने दिया। कांग्रेस की पंद्रह माह की सरकार में मोहखेड़ ब्लॉक के देवर्धा में एग्रीकल्चर कॉलेज के लिए जमीन आवंटित की गई थी। राशि भी मंजूर की, लेकिन सांसद की विकास विरोधी सोच ने एग्रीकल्चर कॉलेज का सपना साकार नहीं होने दिया। इनकी स्तरहीन व व्यक्तिगत लाभ की राजनीति ने जिले के विकास को कोसों पीछे धकेल दिया है। ईएमएस / 26/12/2025