क्षेत्रीय
26-Dec-2025


कक्षा दसवीं और बारहवीं के १४४ स्कूलों में प्राचार्य नहीं, प्रभारियों के भरोसे चल रहे स्कूल कैसे अच्छा आएगा रिजल्ट ११६ प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में नहीं है हेड मास्टर छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिले के १४४ हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्यों के भरोसे चल रहे है। ११६ प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में प्रधानपाठक नहीं है। इसके बावजूद कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग जुटा हुआ है। बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। आंकड़ों की माने तो जिले के १४१ हायर सेकेंडरी स्कूलों में से ५३ स्कूलों में प्राचार्य है अन्य ८८ स्कूल प्रभारी प्राचार्यो के भरोसे है यही स्थिति हाई स्कूलों की भी है जिसमें ११३ में से ५७ स्कूल में प्राचार्य है जबकि ५६ प्रभारियों के भरोसे है। वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षक के १६५९ पद है इसमें सिर्फ ९६६ में शिक्षक पदस्थ है ६९३ शेष पदों में से सिर्फ ४६७ स्कूलों में अतिथि शिक्षक नियुक्त हो पाए है। प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में भी यही हाल जिले के प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में भी यही हाल बना हुआ है। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के १३१ प्रायमरी स्कूलों में से सिर्फ १५ स्कूलों में प्रधान पाठक नियुक्त किए गए है शेष ११६ स्कूल प्रभारियों के भरोसे चल रहे है। माध्यमिक शिक्षकों के पदों को लेकर भी यही स्थिति बनी हुई है। ३ हजार १५१ में से सिर्फ १५९६ स्कूलों में शिक्षकों के पद भरे हुए है। १५५५ पद खाली है जिसमें १२४५ में से अतिथि शिक्षक रखें गए है। १३९ स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं जिले के १३९ स्कूल आदिवासी अंचल के ऐसे है जहां पर एक भी शिक्षक नहीं है। इन स्कूलों का संचालन अतिथि शिक्षकों के भरोसे किया जा रहा है। आंकड़ों की माने तो तामिया विकासखंड के २५ प्राथमिक, १३ माध्यमिक और १ हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक की संख्या शून्य है। इसी प्रकार हर्रई में २८ प्राथमिक, ०९ माध्यमिक, ०१ हाई स्कूल और १ हायर सेकेंडरी स्कूल शिक्षक विहीन है। वहीं सबसे ज्यादा शून्य शिक्षक जुन्नारदेव विकासखंड में है जहां पर प्राथमिक स्कूल में ३२, माध्यमिक स्कूल में १८, हाई स्कूल में ०९ और हायर सेकेंडरी में ०२ स्कूल ऐसे है जहां पर एक भी शिक्षक नहीं है। ट्रायबल में १९४० अतिथि शिक्षक ट्रायबल विभाग में सबसे अधिक अतिथि शिक्षक पदस्थ है जिसमें वर्ग-१ में ४२३, वर्ग-२ में ७०८ और वर्ग-३ में ८०९ अतिथि शिक्षक रखें गए है। इसमें बिछुआ विकासखंड में ११६, तामिया विकासखंड में ५३९, हर्रई विकासखंड में ५४९ और जुन्नारदेव विकासखंड में ७३६ अतिथि शिक्षक पदस्थ है। जिनके भरोसे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई हो रही है। ईएमएस / 26/12/2025