राज्य
26-Dec-2025
...


:: बढ़ाएं हाथ, करें सफाई साथ की थीम पर देपालपुर के साथ मिलकर उतरेगा इंदौर, 4909 शहरों से है मुकाबला :: इंदौर (ईएमएस)। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 में अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। स्मार्ट सिटी कार्यालय में महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में नौवीं बार नंबर-1 बनने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव, महापौर परिषद सदस्यों और स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। महापौर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण का यह 10वां संस्करण होगा, जिसकी थीम “बढ़ाएं हाथ, करें सफाई साथ” रखी गई है। इस बार इंदौर के साथ देपालपुर को स्वच्छता जोड़ी के रूप में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस विशाल प्रतियोगिता में देशभर के 4909 शहर भाग ले रहे हैं, जिसमें इंदौर एक बार फिर जन-आंदोलन के जरिए अपनी स्थिति मजबूत करेगा। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सख्त बनाने के लिए महापौर ने कई कड़े निर्देश जारी किए हैं। अब सड़कों पर पानी बहाने, गंदगी फैलाने और डॉग वॉकर्स द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अस्वच्छता करने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही शहर के सभी रेड स्पॉट्स को पूरी तरह खत्म करने और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया है। निर्माण कार्यों के दौरान धूल और मलबे के प्रबंधन हेतु बायलॉज का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। महापौर भार्गव ने विश्वास जताया कि जनभागीदारी के दम पर इंदौर एक बार फिर स्वच्छता का वैश्विक मॉडल बनेगा। विभागीय अधिकारी रोहित सिसोनिया को मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सर्वेक्षण के हर मापदंड पर इंदौर खरा उतर सके। प्रकाश / 26 दिसम्बर 2025