:: तलवाली चंदा में दुकानों के अवैध निर्माण पर अल्टीमेटम, भवन मालिक को हटाने के लिए दिया 5 दिन का समय :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार शहर में अवैध निर्माणों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को झोन क्रमांक 22 के अंतर्गत रिमूवल विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान वार्ड क्रमांक 31 में स्थित गुलाब बाग कॉलोनी में नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए एक अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। विभागीय जानकारी के अनुसार, यहाँ लगभग 1000 वर्गफीट क्षेत्र में जी+1 स्तर का अवैध ढांचा तैयार किया गया था। बिना अनुमति और मानचित्र के विपरीत बनाए गए इस निर्माण को निगम के अमले ने पोकलेन और अन्य मशीनों की सहायता से पूरी तरह हटा दिया। कार्रवाई के दौरान रिमूवल विभाग के अधिकारियों सहित पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। क्षेत्रीय भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक की टीम ने वार्ड क्रमांक 35 के अंतर्गत आने वाले तलवाली चंदा तालाब क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। यहाँ तालाब के समीप कुछ अवैध दुकानों का निर्माण पाया गया, जो कि नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। हालांकि, संबंधित भवन मालिक के अनुरोध और नियमों की समीक्षा के बाद निगम ने तत्काल ध्वस्तीकरण के बजाय राहत प्रदान की है। भवन मालिक को निर्देशित किया गया है कि वह इन अवैध दुकानों को 5 दिवस के भीतर स्वयं हटा ले। निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय सीमा समाप्त होने के बाद भी निर्माण नहीं हटाया गया, तो विभाग द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी, जिसका हर्जाना भी भवन मालिक से वसूला जाएगा। इस सख्त रुख से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप व्याप्त है। प्रकाश / 26 दिसम्बर 2025