क्षेत्रीय
27-Dec-2025
...


* पहले दिन से ही शहरवासियों में दिखा उत्साह कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल में खाने के शौकीनों हेतु फूड बूस्टर मसाले का फूड फेस्टिवल शहरवासियों का उत्साह बढ़ा रहा है। यह फूड फेस्टिवल निहारिका कोरबा क्षेत्र के घंटाघर मैदान में शुक्रवार से शुरू हुआ है, जो फूड फेस्टिवल व बिजनेस एक्सपो का आयोजन किया गया हैं। कोरबा अंचलवासियों के लिए यह पहला अवसर है, जब घंटाघर मैदान में 28 दिसंबर तक इस तरह का फूड फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इससे कोरबा का स्वाद एक ही जगह पर शहरवासियों के लिए उपलब्ध है। हर किसी का वीकेंड प्लान पूरी तरह फैंमिली ओरिएंटेड होता है, ऐसे में यह आयोजन फूड, फैमिली और एंटरटेनमेंट का परफेक्ट कॉम्बो है। यहां एक ही जगह पर अलग संस्कृति, अलग भाषा और अलग कल्चर के लोग एक साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक और फेमस फूड को एक्सप्लोर कर सकेंगे। इसकी वजह से यह फूड फेस्ट पहले दिन से ही बेहद खास रहा। उम्मीद की जा रही हैं कि आने वाले समय में दूसरे शहरों में भी ऐसे फेस्टिवल होते दिखे। फूड बूस्टर मसाला के डायरेक्टर बाहुद्दीन अहमद ने कहा कि फूड फेस्ट में लोग इंडियन फूड के साथ ही नए-नए स्वादों का आनंद भी लें और दिल से इंज्वाय करें। फूड फेस्ट व बिजनेस एक्सपो खाने के शौकीनों का एक ऐसा मंच है, जहां एक ही जगह पर कोरबा के विभिन्न हिस्सों के बेहतरीन स्वाद लोगों तक पहुंचाएं जाएंगे। साथ ही इस तीन दिवसीय एक्सपो पर फूड बूस्टर मसाले की 50 और 100 ग्राम के पैकेट लेने पर फ्लैट 25 फीसदी का स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस एक्सपो में टाइटल स्पांसर सुमित ज्वेलर्स, एसोसिएट स्पांसर एमसीएमआईटी व जीफसा, को-स्पांसर पारिक फैंशन, ब्यूटी पार्टनर मेक ओव्हर, टेलीकॉम पार्टनर शारदा टेलीकॉम, फूड व बेवरेज पार्टनर पिंक डोर, हॉस्पिटल पार्टनर एमजेएम व होम फर्निसिंग पार्टनर गृहशोभा है।