- कबूतरों को दाना खिलाना एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा बन गया। नई दिल्ली (ईएमएस)। मुंबई कोर्ट के जुर्माने से उजागर हुआ कि कबूतरों को दाना खिलाना एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा बन गया है। दिल्ली में भी यह समस्या विकराल है, जहां डॉक्टरों और पर्यावरण विशेषज्ञों की चेतावनियों के बावजूद एमसीडी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। एनजीटी के नोटिस के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं। डॉक्टरों और पर्यावरण विशेषज्ञों की चेतावनियों के बावजूद, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। यही कारण है कि जून में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नोटिस के बाद भी दिल्ली में जमीन पर कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/27/दिसंबर/2025