क्षेत्रीय
27-Dec-2025
...


महोबा(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को तड़के पुलिस ओर एसओजी टीम ने संयुक्त मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी गेंगस्टर अपराधी को दबोचने में सफलता प्राप्त है. अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने यहां बताया की लम्बे समय से फरार चल रहे अपराधी वारिश उर्फ़ लुच्ची डान के सम्बन्ध में मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ओर एसओजी की टीम ने राठ रोड पर उसकी घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस के ललकारने पर अपराधी द्वारा अपने साथ लिए असलहे से फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गयी गोलीबारी में पैर में गोली लग जाने के कारण वारिश गिर गया. जिसके उपरान्त पुलिस द्वारा उसे दबोच लिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की अपराधी वारिश के पास से पुलिस ने मोके पर 315 बोर का तमँचा व कारतूस, 95 हज़ार नकदी व 36 ग्राम पीली धातु बरामद की गयी है. जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा इन दिनों चलाये जा रहे आपरेशन क्रेक डाउन अभियान में 25 हज़ार के इनामी इस अपराधी वारिश उर्फ़ लुच्ची डान की गिरफ्तारी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वह काफी समय से फरार चल रहा था.उसके विरुद्ध महोबा कोतवाली में ही दस से अधिक गंभीर मुकदमे पंजीकृत है.पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने मुठभेड़ को अंजाम देने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुये इनाम की घोषणा की है एच के पोद्दार