- जनहानि नहीं, व्यापार विहार एवं सीएमएडी चौक के पास की घटना। - यहां दमकल की दो गाडिय़ां पहुंची और आग पर काबू पाया। बिलासपुर (ईएमएस)। शुक्रवार को दोपहर जहां व्यापार विहार रोड स्थित नीरज ट्रेडर्स के गादाम में आग लग गई, जिससे वहां मौजूद सामान जलकर खाक हो गया। यहां दमकल की दो गाडिय़ां पहुंची और आग पर काबू पाया। इधर सीएमडी कॉलेज चौक स्थित जैन प्लाज के ग्राउंड फ्लोर में मौजूद एक क्लीनिक में भी देर रात आग लग गई, जिससे वहा मौजूद सामान लग गए। यहां भी करीब दो दमकल वाहनों के माध्यम से आग बुझााई गई। राहत की बात ये रही कि दोनों जगहों में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्टि सर्किट बताया जा रहा है। बहरहाल तारबाहर पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 27 दिसंबर 2025