नई दिल्ली (ईएमएस)।,नरेला से सिंघु बॉर्डर रोड पर एमसीडी टोल के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फरार हो गया। घायलों को कैट एंबुलेंस चालक ने अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान अंकित और जतिन के रूप में हुई है, जबकि अभिषेक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एमएसीटी को सौंप दी है। दूसरे युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर मोटरसाइकिल मिली है। माना जा रहा है कि तीनों मोटरसाइिकल पर सवार थे और कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि मामले को जल्द और प्रोफेशनल जांच के लिए एमएसीटी को ट्रांसफर कर दिया गया है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/27/दिसंबर/2025