भोपाल (ईएमएस)। कांग्रेस के वरिष्ट नेत पूर्व मु यमंत्री दिग्विजय सिंह जहां पीएम मोदी और आरएसएस को समय समय पर कोसने में पीछे पही रहते वही शनिवार को उन्होंने पीएम मोदी का एक फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट किया हे जिसमें उन्होंने लिखा है क्तह्वशह्म्ड्ड ह्यद्बह्लद्ग पर मुझे यह चित्र मिला। बहुत ही प्रभावशाली है। किस प्रकार आरएसएस का जमीनी स्वयंसेवक व जनसंघ बीजेपी4इंडिया का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मु यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। यह संगठन की शक्ति है। ..जय सिया राम। दिग्विजय की इस पोस्ट के कई मयाने निकाले जा रहे हेै। शुक्रवार को े मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई मीटिंग में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस में संगठन को मजबूत बनाने के लिए बीजेपी की तर्ज पर काम करने के लिए कहा है। इसके लिए नेताओं को बूथ और जमीन स्तर पर पहुंचने का संदेश दिया। क्या दिग्विजय इस फोटों के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठन की शक्ति का एहसास करना चाह रहे है या फिर वरिष्ट नेताओं के प्रति कार्यकर्ताओं से ऐसे ही आदर का भाव रखने की नसीहत दे रहे है। आशीष पाराशर / 27 दिसम्बर 25