- दुर्गा कॉलोनी में आधा दर्जन बदमाशों ने हमला, चांदी की चेन और नकदी ले उड़े| गुना (ईएमएस)| शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात अमेरिका से अपनी बहन की शादी में आया युवक लुटेरों का शिकार हो गया। दुर्गा कॉलोनी में आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने पहले उसे रोका, फिर खेत की ओर ले जाकर बुरी तरह मारपीट की। युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। फरियादी तरुण राठौर निवासी दुर्गा कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि वह इन दिनों अमेरिका की एक निजी कंपनी में जॉब करता है और छोटी बहन की शादी में शामिल होने के लिए गुना आया हुआ था। बीती रात करीब 9 बजे वह अपने घर टेकरी रोड से सिसौदिया कॉलोनी स्थित एक दोस्त से मिलने के लिए निकला था। जैसे ही वह दुर्गा कॉलोनी स्थित शांति पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा, तभी 6 से 8 अज्ञात युवक उसे घेरकर खेत की ओर ले गए। वहां बदमाशों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। तरुण के अनुसार बदमाशों ने उसके पास रखे दो चांदी की चेन और करीब पांच हजार रुपए नगद छीन लिए। यही नहीं, उन्होंने उससे यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए भी पैसे ट्रांसफर कराने की कोशिश की, लेकिन नेटवर्क न मिलने पर ट्रांजैक्शन फेल हो गया। इस दौरान आसपास से लोगों की आहट सुनकर बदमाश घबरा गए और मौके से भाग खड़े हुए। मारपीट के बाद तरुण के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और कई टांके लगे हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि कुछ संदेहियों को पकड़ लिया गया है, जबकि पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है और किसी की आधिकारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है। गुना कोतवाली टीआई सीपी चौहान के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि बहन की शादी में शामिल होने आए युवक के लिए दर्दनाक अनुभव बन गई।-सीताराम नाटानी