राज्य
27-Dec-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। मध्यप्रदेश क्षत्रिय खंगार समाज समिति के प्रदेश संयोजक राजकुमार सिंह द्वारा खंगार समाज की गौरवमयी ऐतिहासिक वीरता एवं शौर्यता की पुरातत्व धरोहर गढकुण्डार किला के महाराज खेतसिंह खंगार की जयंती के अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर राजकुमार सिंह खंगार, पुष्पेंद्र सिंह राय, शौर्य सिंह, आदित्य सिंह आदि की उपस्थिति रही। शहबाज / मोनिका / 27 दिसंबर 2025/ 05.56