राज्य
27-Dec-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के एक बिजनेसमैन से शादी का वादा करके 53.30 लाख रुपये ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल एक महिला जालसाज डेटिंग ऐप के जरिए बिजनेसमैन के करीब आई और फिर इन्वेस्टमेंट की आड़ में यह बड़ा फ्रॉड किया। अपना नाम प्रियंका गुप्ता बताने वाली इस महिला ने बड़ी चालाकी से बिजनेसमैन का भरोसा जीता और उसे पैसे के जाल में फंसा लिया। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में शिकायत करने वाले बिजनेसमैन ने शादी की चाहत में एक मशहूर डेटिंग ऐप पर अपना अकाउंट खोला था। वहां उसकी मुलाकात जुहू इलाके में रहने वाली प्रियंका गुप्ता नाम की महिला से हुई। दोनों के बीच बातचीत बढ़ने के बाद महिला ने बताया कि वह अपने पति से अलग रहती है और उसकी 6 साल की बेटी है। धीरे-धीरे यह बातचीत दोस्ती में बदल गई और वे वॉट्सऐप पर बात करने लगे। एक-दूसरे पर भरोसा करने के बाद उन्होंने भविष्य में शादी करने का भी फैसला किया। 13 अक्टूबर को महिला ने अपनी असली चाल चलनी शुरू की। उसने बिजनेसमैन से कहा कि वह मार्केट एक्सेस कंपनी नाम की एक फर्म के ज़रिए गोल्ड ट्रेडिंग में इन्वेस्ट कर रही है। उसने बिजनेसमैन को यह कहकर इसमें पैसे इन्वेस्ट करने के लिए मनाया कि उसे बहुत अच्छा प्रॉफिट मिल रहा है। अपनी होने वाली पत्नी पर भरोसा करके बिजनेसमैन इस स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो गया। उसके बाद, संबंधित महिला ने उस कंपनी के प्लेटफॉर्म पर बिजनेसमैन का एक फेक अकाउंट बनाया। शिकायत करने वाले बिजनेसमैन ने ईमानदारी से समय-समय पर इस अकाउंट में कुल 53.30 लाख रुपये जमा किए। कुछ दिनों बाद, उसने देखा कि यह रकम उसके ऑनलाइन अकाउंट में बढ़कर 1.08 करोड़ रुपये हो गई थी। बिजनेसमैन यह देखकर खुश हुआ कि उसकी रकम दोगुनी हो गई है। हालांकि, जब उसने इस रकम में से कुछ रकम निकालने की कोशिश की, तो उसे तकनीकि दिक्कतें आने लगीं। जब उसने कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क किया, तो उन्होंने रकम निकालने से पहले कुल रकम का 30 प्रतिशत टैक्स या फीस के तौर पर जमा करने को कहा। बिज़नेसमैन के पास दोबारा बड़ी रकम जमा करने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने अपना निवेश किया पैसा वापस पाने का अनुरोध किया। लेकिन, कंपनी के अधिकारियों ने उसे गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। ठगे जाने का एहसास होने पर, बिज़नेसमैन ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। अब साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। संजय/संतोष झा- २७ दिसंबर/२०२५/ईएमएस