क्षेत्रीय
27-Dec-2025


धनबाद(ईएमएस)।मनरेगा का नाम बदलकर वीबी जी राम जी किए जाने के बाद झारखंड भर में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जेएमएम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान जेएमएम नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि वीबी जी राम जी बिल को वापस लेकर मनरेगा का पुराना नाम किया जाए। साथ ही नेताओं ने कहा कि मनरेगा करोड़ों गरीबों और ग्रामीण मजदूरों से जुड़ी एक ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी योजना है, जिसका नाम बदलना जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।जेएमएम नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश के महापुरुषों के नामों और ऐतिहासिक योजनाओं में बदलाव कर समाज में जातीय उन्माद और विभाजन पैदा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने एजेंडे को लागू करने के लिए ऐतिहासिक पहचान को बदलने का काम कर रही है, जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने यह फैसला अविलंब वापस नहीं लिया, तो जेएमएम राज्यभर में उग्र आंदोलन करेगा। धरना के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। कर्मवीर सिंह/27दिसंबर/25