मधुबनी, (ईएमएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 100 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर शताब्दी वर्ष मनाए जाने के संकल्प के साथ पार्टी के मधुबनी जिला कार्यालय शहीद भवन के प्रांगण में शनिवार को राज्य सचिव रामनरेश पांडेय द्वारा पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी जिला परिषद की बैठक बालकृष्ण मंडल की अध्यक्षता में हुईं। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा देश फासीवाद के चंगुल में फंसा हुआ है। न्यायपालिका का इस्तेमाल सत्ता को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा है। न्याय का गला घोंटकर गुनहगारों को महिमा मंडित किया जा रहा है। बीजेपी के कद्दावर नेता रेप केस के अभियुक्त को बड़ी करते हुए खुलेआम सम्मानित किया जाता है। एक तरफ किसान मजदूर भुखमरी के कगार पर है दूसरी तरफ किसानों का जमीन अडानी के हाथों गिरबी रखा जाता है। बिहार में बुलडोजर चलाकर गरीबों , छोटे छोटे व्यवसायियों तथा फुटकर विक्रेताओं को वैकल्पिक व्यवस्था किए बैगर उजाड़ा जा रहा है। प्रशासनिक अराजकता तथा भ्रष्टाचार से आम लोग त्रस्त है। फासीवाद से टक्कर लेने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को शाखा स्तर तक मजबूत करते हुए संगठन को धारदार एवं संघर्षशील बनाने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी में अपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण आमलोगों में डर एवं आक्रोश व्याप्त है। पुलिस प्रशासन शराब तस्करों से सांठ गांठ करने में व्यस्त है। अपराधियों से पुलिस का गठजोड़ है। भाकपा लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आंदोलन करेगी। बैठक में जिला कार्यकारिणी एवं जिला सचिवमंडल का गठन किया गया। 25 जनवरी को पार्टी का जिला स्तरीय स्थापना शताब्दी समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण, राज्य परिषद सदस्य उपेंद्र सिंह, सुर्यनारायण यादव, मनोज मिश्र, रामनारायण बनरैत, रामनारायण यादव, राकेश कुमार पांडेय, आनंद कुमार झा, सुर्यनारायण महतो, मदन कुमार झा सहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्तिक कुमार/संतोष झा- २७ दिसंबर/२०२५/ईएमएस