क्षेत्रीय
27-Dec-2025


रांची(ईएमएस)।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तीन दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर राजधानी राँची में 28, 29 और 30 दिसंबर को विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। सुरक्षा कारणों से इन तीनों दिनों में अलग-अलग समय पर कई प्रमुख मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसका असर भारी मालवाहक, बसों, सवारी वाहनों के साथ-साथ ऑटो-टोटो पर भी पड़ेगा। राँची ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में वैकल्पिक मार्गों और रिंग रोड का उपयोग करें।राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान के दौरान लोक भवन से राँची एयरपोर्ट तक के मार्ग पर प्रतिदिन एक घंटे के लिए सभी तरह के वाहनों का परिचालन रोका जाएगा। 28 दिसंबर को शाम 6 से 7 बजे तक हरमू बायपास से एयरपोर्ट और लोक भवन की ओर जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे। 29 दिसंबर को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक और शाम 4 से 5 बजे तक एयरपोर्ट से हरमू बायपास व लोक भवन तक सभी रास्तों पर ट्रैफिक रोका जाएगा।वहीं 30 दिसंबर को सुबह 9 से 10 बजे तक लोक भवन से राँची एयरपोर्ट तक के सभी मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे। 28 दिसंबर को शाम 4 बजे से रात 8:30 बजे तक पूरे राँची शहर में सभी बड़े और छोटे मालवाहक वाहन, बसें और सवारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। हालांकि भारी वाहन रिंग रोड के जरिए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।दोपहर 2 बजे से रात 8:30 बजे तक हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, अरगोड़ा, शहजानंद, किशोरगंज, न्यू मार्केट, हॉटलिप्स, राम मंदिर चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक और एसएसपी आवास से लोक भवन तक सभी वाहनों पर रोक रहेगी। इमरजेंसी सेवाओं को इससे छूट दी गई है। कर्मवीर सिंह/27दिसंबर/25