राज्य
27-Dec-2025
...


पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नामपर होगा सतना आईएसबीटी, सीएम की घोषणा... बरगी डैम से सतना वासियों को मिलेगा पानी सतना (ईएमएस) ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सतना जिले को कई सौगातें दी। उनके साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सतना के नवनिर्मित आईएसबीटी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना दौरे के दौरान तीन बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने सतना के नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस अड्डे का नाम पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की घोषणा की। साथ ही, सतना की हवाई पट्टी को दोबारा 1800 मीटर लंबा करने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बरगी नहर के माध्यम से वर्ष 2026 में नर्मदा नदी का पानी सतना वासियों को उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और विकास का प्रतीक रहा है। उनके जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर सतना के नवनिर्मित आईएसबीटी को अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर समर्पित किया गया है, जो अब शहर की नई पहचान बनेगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने धवारी स्थित नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण करते हुए कहा कि इससे युवाओं को खेल में आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि वर्ष 2026 तक बरगी नहर के माध्यम से नर्मदा नदी का पानी सतना के लोगों तक पहुंचेगा, जिससे पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा और किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने सतना और चित्रकूट के धार्मिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले वर्षों में सतना विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। सतना को 652 करोड़ की सौगात दी मुख्यमंत्री ने सतना शहर को कुल 652 करोड़ 54 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने 31 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) और 8 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से तैयार धवारी क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया। इसी मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सतना के नवनिर्मित आईएसबीटी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा। इसके साथ ही 484 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से होने वाले छह अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शासकीय मेडिकल कॉलेज में 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तर के नवीन अस्पताल भवन का भूमिपूजन भी किया।