27-Dec-2025
...


- जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाये जाने पर पुलिस ने दिखाई तत्परता अशोकनगर (ईएमएस)। महाराष्ट्र में फंसे जिले के मजदूरों को पुलिस ने सुरक्षित उनके गांव वापस पहुंचाया है। पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए अंतर-राज्यीय समन्वय से यह कार्रवाई सफलतापूर्वक पूरी की। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिन पहले मुंगावली विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव ने एसपी से बात कर मजदूरों को बंधक बनाए जाने की जानकारी दी थी। मामले की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को दृृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा मजदूरों की सकुशल वापसी हेतु महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर जिले के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर थाना प्रभारी मुंगावली एवं थाना प्रभारी बहादुरपुर को मजदूरों की शीघ्र एवं सुरक्षित घर वापसी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं एसडीओपी मुंगावली सनम बी. खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुंगावली उनि0 अरविन्द सिंह एवं थाना प्रभारी बहादुरपुर उनि0 नीलम यादव द्वारा संबंधित मजदूरों से संपर्क स्थापित किया गया। मजदूरों ने बताया कि लगभग एक से डेढ़ माह पूर्व मजदूरी करने महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर जिले के शेलगांव गए थे, परंतु वहां कार्य की विभिन्न प्रकार की स्थानीय परिस्थितियों के कारण वह वापस अपने घर लौटना चाहते थे, किंतु कुछ कारणवश लौट नहीं पा रहे थे। थाना प्रभारी मुंगावली उनि0 अरविन्द सिंह एवं थाना प्रभारी बहादुरपुर उनि0 नीलम यादव द्वारा संबंधित क्षेत्र में संपर्क कर मजदूरों की सुरक्षित वापसी हेतु निरंतर प्रयास किए गए, जिसके परिणामस्वरूप सोलापुर क्षेत्र के शेलगांव में कार्यरत लगभग 35 महिला, पुरुष मजदूर एवं बच्चों के, शनिवार को सकुशल अपने अपने घर वापस आ गये हैं, जिनके नाम इस प्रकार है, शिशुपाल पिता रतन आदिवासी उम्र 35 साल, नंदराम पिता कल्याण आदिवासी उम्र 20 साल, दोला पिता हटटू आदिवासी उम्र 50 साल, रमेश पिता कमल आदिवासी उम्र 45 साल, अनीता बाई पत्नी रमेश आदिवासी उम्र 40 साल, मल्ला पिता रतन आदिवासी उम्र 30 साल, शीलवती पत्नी मल्ला आदिवासी उम्र 28 साल, अनीता पत्नी शिशुपाल आदिवासी उम्र 30 साल, राजकुमार पिता शिवराज आदिवासी उम्र 22 साल, गनेश पिता मोहरसिंह आदिवासी उम्र 20 साल, गोविन्द पिता तुलाराम आदिवासी उम्र 29 साल, चंदन पिता श्यामलाल कोरी उम्र 40 साल, मीलसिंह पिता कमरलाल अहिवरार उम्र 45 साल, माखन पिता गजराज अहिरवार उम्र 40 साल, राजबाई पत्नी माखन आदिवासी उम्र 30 साल, हजरत पिता रामसिंह अहिरवार उम्र 40 साल, रानीबाई पत्नी हजरत अहिरवार उम्र 36 साल, फूलबाई पत्नी भज्जी सिहं अहिरवार उम्र 50 साल, प्रदीप पिता हीरालाल कोरी उम्र 28 साल, कमलसिंह पिता श्यामलाल कोरी उम्र 30 साल, कल्लू पिता देवीलाल कुशवाह उम्र 40 साल, पानबाई पत्नी कल्लू कुशवाह उम्र 35 साल, अरविन्दसिंह पिता तखतसिंह आदिवासी उम्र 20 साल, मानक पिता फूलसिहं आदिवासी उम्र 19 साल, राजकुमारी पत्नी रविन्द्र आदिवासी उम्र 25 साल, निखिल पिता जयराम कोरी उम्र 20 साल, महाराज पिता मोहन अहिरवार उम्र 28 साल, मोहरबाई पति मोहन अहिरवार उम्र 45 साल, शिवराज पिता देवा आदिवासी उम्र 45 साल, गंगाराम पिता श्यामलाल कोरी उम्र 50 साल, शैलेन्द्र पिता विमलेश आदिवासी उम्र 18 साल, धनीराम पिता मोती आदिवासी उम्र 35 साल, सोनम पत्नी धनीराम आदिवासी उम्र 30 साल, मुकेश पिता फूलसिंह अहिरवार उम्र 40 साल सर्व निवासी ग्राम जारोली बुजुर्ग थाना बहादुरपुर एवं राजकुमार पिता जालम आदिवासी उम्र 26 साल निवासी ग्राम आक्सी चक्क थाना बहादुरपुर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि विगत दिनों स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाया गया कि अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के मजदूरों के महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर जिले में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी, उनकी सकुशल घर वापसी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी मजदूरों को सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुंचाया गया है। अशोकनगर पुलिस सदैव जनहित एवं मानवता की सेवा के लिए तत्पर है।