सागर (ईएमएस)। सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदपुर कस्बे का रहने वाला एक अनिल अहिरवार नामक युवक का शव मिलने से घटना क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया । परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस और विशेषज्ञ टीमें मामले की गहराई से जांच कर रही हैं युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का आरोप है कि यह एक सोची-समझी हत्या है। पुलिस को सूचना मिलते ही रहली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। सागर से आई फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। टीम ने वहां से वैज्ञानिक साक्ष्य (जैसे मिट्टी और मृतक के ब्लड का और अन्य संदिग्ध सैंपल एकत्र किए हैं। वही रहली पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है फिलहाल रहली पुलिस वारिकी से जांच कर रही है परिजनों का कहना है कि मृतक शुभम जैन के यहां काम करता था मृतक शव के कुछ दूरी पर पत्थर भी डला मिला है परिजनों ने कुछ देर तक चांदपुर देवरी रोड पर जाम लगा दिया जानकारी लगते ही तहसीलदार राजेश पांडे नायब तहसीलदार अनिल कुमार अहिरवार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाते हुए जाम खुलवाया शव के लिए रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा भेज दिया है। निखिल सोधिया/ईएमएस/27/12/2025