27-Dec-2025
...


देवरी/सागर (ईएमएस)। देवरी में 26 दिसम्बर शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर के विद्यार्थियों द्वारा शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी का भ्रमण किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की प्रयोगशालाएं, कम्प्यूटर लेब, खेल परिसर, वनस्पति उद्यान, पुस्तकालय इत्यादि का भ्रमण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश दुबे, डॉ जी.आर चौहान, शिवलाल अहिरवार, कॉलेज चलो अभियान प्रभारी अमन वर्मा, डॉ. मनीषा पाण्डे, डॉ. रिजवान खान, विनोद कुमार सोनी, प्रेमनारायण साहू विद्यार्थियों को महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम, उपलब्ध संसाधनों, हितग्राही योजनाओं/छात्रवृत्तियों से अवगत कराया और सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया। निखिल सोधिया/ईएमएस 27/12/2025