अंतर्राष्ट्रीय
27-Dec-2025


टेक्सास(ईएमएस)। टेक्सास में दो नकाबपोश चोरों ने एक कन्विनियंस स्टोर से एटीएम मशीन चुराने की कोशिश की। सुबह करीब साढ़े तीन बजे, दोनों संदिग्ध एक चोरी की हुई काली एसयूवी गाड़ी में 7-इलेवन स्टोर पहुंचे। एक संदिग्ध स्टोर का शीशा तोडक़र अंदर घुसा। उसने अंदर जाकर एटीएम पर मेटल केबल बांधा, जबकि दूसरा बाहर गाड़ी में बैठा रहा। पहला चोर मेटल केबल बांधकर बाहर आता है और गाड़ी में बैठे अपने साथी से कार स्टार्ट करने को कहता है। जैसे ही गाड़ी तेजी से आगे बढ़ती है,एटीएम मशीन पूरी दुकान को चीरती हुई बाहर निकल आती है। इससे स्टोर के सामने के दरवाजे, शीशे और अंदर की अलमारियां पूरी तरह तहस-नहस हो गईं, सामान इधर-उधर बिखर गया और काफी नुकसान हुआ। विनोद उपाध्याय / 27 दिसम्बर, 2025