राज्य
27-Dec-2025


:: इंदौर और उज्जैन संभाग में पिछले वर्ष से 10% ज्यादा बिजली कनेक्शन जारी; इंदौर जिला 51 हजार के साथ सबसे आगे :: इन्दौर (ईएमएस)। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इस कैलेंडर वर्ष में बुनियादी ढांचा विस्तार में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने मालवा और निमाड़ अंचल के 15 जिलों में अब तक 1 लाख 71 हजार 500 नए बिजली कनेक्शन (NSC) जारी किए हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मांग के अनुरूप त्वरित गति से नए सर्विस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है, जिसके तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार के आवेदन विधिवत दस्तावेजों के साथ दर्ज किए जा सकते हैं। :: इंदौर संभाग : धार और खरगोन में बढ़ी मांग :: आंकड़ों के अनुसार, अकेले इंदौर राजस्व संभाग में करीब 1.10 लाख कनेक्शन जारी हुए हैं। इंदौर जिले में सर्वाधिक 51,000 से अधिक कनेक्शन दिए गए। संभाग के अन्य जिलों में धार (13,300), खरगोन (12,000), खंडवा (9,250), बड़वानी (6,800), बुरहानपुर (6,740), झाबुआ (5,300) और अलीराजपुर में 3,100 से ज्यादा कनेक्शन दिए गए हैं। :: उज्जैन संभाग : 61 हजार से अधिक नए उपभोक्ता :: उज्जैन संभाग के सातों जिलों में 61 हजार से अधिक नए कनेक्शन जारी किए गए। जिलेवार स्थिति देखें तो उज्जैन में 16,716, मंदसौर में 10,700, रतलाम में 10,560, देवास में 9,359, नीमच में 5,780, शाजापुर में 5,300 और आगर जिले में 4,460 कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। :: ऐप और पोर्टल से मिलेगी जानकारी :: नए कनेक्शनों, जारी बिल और लोड आदि की जानकारी के लिए उपभोक्ता कंपनी के पोर्टल mpwz.co.in और ऊर्जस ऐप की मदद ले सकते हैं। डिजिटल माध्यमों से सेवाओं की ट्रैकिंग अब और आसान हो गई है। :: जिलावार आंकड़े : कहाँ कितने कनेक्शन :: ------------------------------------------------------------------------ जिला (इंदौर संभाग) कनेक्शन जिला (उज्जैन संभाग) कनेक्शन ------------------------------------------------------------------------ इंदौर 51,000+ उज्जैन 16,716 धार 13,300 मंदसौर 10,700 खरगोन 12,000 रतलाम 10,560 खंडवा 9,250 देवास 9,359 बड़वानी 6,800 नीमच 5,780 बुरहानपुर 6,740 शाजापुर 5,300 झाबुआ 5,300 आगर 4,460 अलीराजपुर 3,100+ ------------------------------------------------------------------------ प्रकाश/27 दिसम्बर 2025