राज्य
27-Dec-2025
...


:: महापौर ने डीपीएस एलीमेंट्री स्कूल से की संवाद की शुरुआत; सर्वेक्षण की नई गाइडलाइन के तहत विद्यार्थियों को सिखाएंगे प्रबंधन के गुर :: इन्दौर (ईएमएस)। स्वच्छ सर्वेक्षण की नई गाइडलाइन के तहत इंदौर ने एक बार फिर नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। अब शहर के स्कूलों में स्वच्छता की पाठशाला लगेगी, जहाँ विद्यार्थी सफाई और पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ेंगे। इसी कड़ी में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सांवेर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक एलीमेंट्री स्कूल में बच्चों से सीधा संवाद कर इस विशेष अभियान का श्रीगणेश किया। संवाद के दौरान महापौर ने छात्रों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, एयर क्वालिटी इंडेक्स और दैनिक जीवन की छोटी-छोटी आदतों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने के तरीके साझा किए। बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ महापौर से स्वच्छता से जुड़े सवाल किए, जिनका उन्होंने रोचक और सरल उदाहरणों के साथ उत्तर दिया। :: जनभागीदारी का सबसे मजबूत आधार हैं बच्चे :: महापौर ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता यात्रा में पब्लिक पार्टिसिपेशन ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति रही है। इसमें स्कूली बच्चों की भूमिका निर्णायक है, क्योंकि वे न केवल खुद जागरूक होते हैं, बल्कि अपने परिवार और समाज के लिए व्यवहार परिवर्तन के सबसे बड़े माध्यम बनते हैं। इंदौर की सफलता इस बात का जीवंत प्रमाण है कि जब बच्चे किसी अभियान से जुड़ते हैं, तो वह एक आंदोलन बन जाता है। :: देशभर के लिए संदेशवाहक बनेंगे विद्यार्थी :: स्वच्छ सर्वेक्षण की नवीन गाइडलाइन के अनुसार, अब देशभर के शहरों में स्कूली बच्चों को स्वच्छता का संदेशवाहक बनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान को नई ऊर्जा प्रदान करना और नई पीढ़ी के भीतर नागरिक बोध विकसित करना है। इंदौर ने इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए स्कूलों को इस अभियान का केंद्र बनाना शुरू कर दिया है। प्रकाश/27 दिसम्बर 2025