राज्य
27-Dec-2025
...


:: कारगिल विजय की 27वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रव्यापी अभियान; देश की मिट्टी और नदियों के जल से दी जा रही वीरों को सलामी :: इन्दौर (ईएमएस)। कारगिल विजय दिवस की 27वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित विजय अमृत कलश यात्रा का शनिवार को महापौर सचिवालय आगमन हुआ। राष्ट्र की एकता और अखंडता का संदेश लेकर निकली इस गौरव यात्रा का यहाँ आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान देश की विभिन्न पावन नदियों का जल और पवित्र मिट्टी लेकर चल रहे दल ने महापौर से भेंट कर अभियान के उद्देश्यों को साझा किया। यह यात्रा संपूर्ण भारत का भ्रमण कर मातृभूमि के प्रति सम्मान और अमर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान की गाथा को जन-जन तक पहुँचा रही है। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि यह कलश मात्र एक पात्र नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति की उस प्रज्वलित लौ का प्रतीक है, जो हमें वीरों के शौर्य की याद दिलाती है। :: देशभक्ति की भावना को मिल रही मजबूती :: अभियान के अंतर्गत संकलित की गई भारत की नदियों का जल और विभिन्न क्षेत्रों की मिट्टी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह यात्रा न केवल युवाओं में देशभक्ति की भावना को सशक्त कर रही है, बल्कि नई पीढ़ी को कारगिल युद्ध के गौरवशाली इतिहास से भी परिचित करा रही है। सचिवालय में मौजूद जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी वीरों के बलिदान को नमन करते हुए इस अभियान की सराहना की। प्रकाश/27 दिसम्बर 2025