क्षेत्रीय
अमेठी(ईएमएस)।जिले में सर्विलांस व स्वाट टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को सुपुर्द किया है। पुलिस के अनुसार प्रभारी सर्विलांस सेल के नेतृत्व में सर्विलांस टीम व स्वाट टीम ने विभिन्न तिथियों में खोए गए अलग-अलग कंपनियों के कुल 86 मोबाइल फोन बरामद किए,जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपये है।बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन शनिवार को विधिवत उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए गए।अपने खोए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने पुलिस को धन्यवाद देते हुए सराहना की। ईएमएस/राममिश्रा