भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रिश्तो को शर्मसार किया जाने वाला मामला सामने आया है। यहां जेल से छूटे पिता पर उसकी 19 साल की बेटी ने दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। बेटी की शिकायत पर पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक छोला मंदिर इलाके में रहने वाली 19 साल की युवती ने बताया कि वो अपनी मां के साथ रहती है।उसका पिता हत्या के एक मामले में जेल में बंद था। चौदह साल की सजा काटने के बाद दो महीने पहले ही वो जेल से छूटा है। युवती अपनी मां के साथ अलग रहती है। युवती ने बताया कि करीब 15 दिन पहले वह पिता से मिलने उनके घर गई थी। उसी दौरान पिता ने डरा-धमकाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। डर और समाज में बदनामी के डर से उसने यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन बाद में आत्मग्लानि होने पर उसने पिता की सारी करतूत माँ को बताई और थाने जा पहुंची। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जुनेद / 28 दिसंबर