- आरोपी को पकड़कर थाने ले गया एसआई भोपाल(ईएमएस)। लाल परेड मैदान पर आयोजित वन मेले में पुलिस प्रशिक्षण शाखा में पदस्थ एसआई के साथ जड़ी-बूटी बेचने वाले स्टॉल संचालक और उसके साथी ने तीन लाख दो हजार 421 रुपए की धोखाधड़ी कर दी। फरियादी ने 1500 रुपए की जड़ी-बूटी खरीदी थी, लेकिन जब स्केनर से पैमेंट नहीं हुआ तो स्टॉल संचालक और उसके साथी ने उनका मोबाइल लेकर हेराफेरी कर दी। कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर एसबीआई के खातों से 10 बार में लाखो की रकम कटने के मैसेज आ गए। सदेह होने पर फरियादी स्टॉल संचालक को पकड़कर जहांगीराबाद थाने जा पहुंके। थाना पुलिस के मुताबिक सीआई कॉलोनी जेल रोड जहांगीराबाद निवासी जुल्फिकार अली खान (61) मप्र पुलिस विभाग में उप-निरीक्षक हैं, और इन दिनों पुलिस प्रशिक्षण शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ हैं। 23 दिसंबर की दोपहर करीब तीन बजे वह लाल परेड ग्राउंड में लगे वन मेले में घूमने गए थे। वहां वह पचमढ़ी की जड़ी-बूटी के स्टॉल पर पहुंचे। स्टॉल पर भवानी सिंह नाम का व्यक्ति मिला। भवानी सिंह ने उनसे कहा कि मालिक सो रहे हैं। आपको क्या दवाई चाहिए। जुल्फिकार अली ने अपनी शारीरिक परेशानी बताकर 1500 रुपए की दवाई तय कर ली। दवा खरीदने के बाद वह फोन-पे के माध्यम से भवानी सिंह के दिए फोन-पे के स्केनर पर पेमेंट करने लगे। लेकिन स्केनर पर पैमेंट नहीं हो रहा था। इस पर भवानी सिंह ने उप-निरीक्षक के हाथ से उनका मोबाइल लिया अपने स्केनर पर भुगतान कर दिया। इसके फौरन बाद उसने जुल्फिकार अली का मोबाइल पास खड़े अपने साथी को दे दिया। उसका साथी मोबाइल लेकर कुछ दूर चला गया। तब जुल्फिकार अली ने उससे पूछा कि क्या कर रहा है। उसने कहा कि एमाउंट चैक कर रहा हूं। जुल्फिकार अली ने कहा कि पैमेंट हो गया है, मेरे मोबाइल पर मैसेज आ गया है। इतना कहकर उन्होंने अपना मोबाइल ले लिया।भवानी सिंह ने जुल्फिकार अली से कहा कि इन दवाओं में दो दवाएं कम हैं। हमारे पास नहीं है, आपको दूसरी दुकान से दिला देता हूं। तब जुल्फिकार अली ने कहा कि तुमने यह बात पहले क्यों नहीं बताई। मैं यह दवाएं लेता ही नहीं। इसके बाद भवानी सिंह उन्हें दूसरी दुकान पर ले गया। वो भी उसी की दुकान थी। उसने दो दवाओं की कीमत 10 हजार रुपए बताई। जुल्फिकार अली ने दवाएं लेने से इनकार कर दिया और कहा कि मेरे 1500 रुपए वापस करो। मुझे दवाई नहीं चाहिए। तभी उन्होंने अपने मोबाइल आए मैसेज देखे। उसमें एसबीआई योनो की लिंक आई और उसके बाद दोपहर तीन बजकर 21 मिनट से उनके बिना ओटीपी दिए उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो अलग-अलग खातों से दस अलग-अलग मैसेज कुल तीन लाख दो हजार 421 रुपए कटने के आ गए। संदेह होने पर उपनिरीक्षक जुल्फिकार अली, भवानी सिंह को पकड़कर जहांगीराबाद थाने ले जाने लगे। इस बीच रास्ते में उनके मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल आए। एक कॉल रिसीव करने पर कोई आदिवासी भाषा में बोलने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 28 दिसंबर