खेल
28-Dec-2025
...


शुभमन की कप्तान के तौर पर वापसी तय, श्रेयस पर संशय बरकरार मुम्बई (ईएमएस)। नये साल की शुरआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह पर ईशान किशन को अवसर मिल सकता है। ऋषभ पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। वहीं ईशान ने हाल में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके कारण उन्हें टी20 विश्वकप के लिए भी बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है। वहीं पिछले कुछ समय से गर्दन की अकड़न के कारण टीम से बाहर चल रहे शुभमन गिल एक बार फिर इस सीरीज से एकदिवसीय टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। बीसीसीआई चयन समिति के अनुसार टीम प्रबंधन फॉर्म और टीम संतुलन को प्राथमिकता देना चाहता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 11 से 18 जनवरी तक खेली जाएगी। इसके लिए टीम की घोषणा इस सप्ताह के अंत तक हो सकती है। इसमें ऋषभ के बाहर होने की स्थिति में ईशान को अवसर मिलना तय है। गौरतलब है कि ऋषभ ने भारतीय टीम की ओर से अंतिम एकदिवसीय साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था। वह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भी भारतीय दल में शामिल थे पर उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला था। वहीं अब चयनकर्ता न्यूजीलैंड सीरीज के लिए बदलाव चाहते हैं।वहीं ईशान की दो साल से अधिक समय के बाद टीम में वापसी हो सकती है। ईशान ने अंतिम बार अक्टूबर 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेला था। ईशान ने हाल ही में अपनी कप्तानी में झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में जीत दिलायी। इस टूर्नामेंट में ईशान ने काफी रन बनाये। टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ शतक भी लगाया था। इसो बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने केवल 33 गेंदों में शतक लगाया। न्यूजीलैंड सीरीज से शुभमन जहां वापसी करेंगे। वहीं उप-कप्तान श्रेयस अय्यर का खेलना अभी तय नहीं हैं। श्रेयस पसली की चोट के बाद से ही टीम से बाहर हैं और अभी तक पूरी तरफ से फिट नहीं हुए हैं। गिरजा/ईएमएस 28 दिसंबर 2025