खेल
28-Dec-2025
...


मेलबर्न (ईएमएस)। यहां एशेज सीरीज का चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच दो दिनों के अंदर खत्म होने के बाद जहां पिच पर सवाल उठे हैं। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को भी भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे पहले से ही घाटे में जा रहे सीएक की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले तीन टेस्ट जीते हैं जिससे एशेज सीरीज पहले ही उसने जीत ली है। साल 2024-25 वित्तीय वर्ष सीए के लिए खास अच्छा नहीं रहा। भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भी उसे तकरीबन 68.05 करोड़ का घाटा हुआ। 2025-26 एशेज सीरीज़ से उसे लाभ में रहने की उम्मीद थी पर ऐसा नहीं हुआ। इसका एक कारण मैचों का दो से तीन दिन में समाप्त होना भी है जिससे खेल का रोमांच कम हुआ है। पहला टेस्ट पर्थ में दो दिन में समाप्त हो गया था जिससे सीए को 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। क्योंकि इससे इससे टिकट बिक्री प्रभावित हुई थी। वहीं मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेला गया चौथा टेस्ट भी केवल दो दिनों में ही समाप्त हो गया। इसके बाद सीए को करीब 60.22 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बॉक्सिंग डे पर 94,199 दर्शक मैदान में आये थे। वहीं दूसरे 92,045 दर्शक थे। दूसरे दिन ही मैच समाप्त होने के कारण उसे तीसरे और चौथे दिन के टिकटों से मिलने वाली राशि का नुकसान हुआ। मैच जल्दी समाप्त होने के कारण सीए को सभी टिकटों का पैसा वापस लौटाना पड़ा। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने भी माना है कि मैच समय से पहले समाप्त होना नुकसानदेह साबित हो रहा है। उन्होंने कहा, एक प्रशंसक के तौर पर यह मैच जितना रोमांचक, आकर्षक और आनंददायक था, उतना ही हम चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट लंबे समय तक चले। छोटे टेस्ट से बोर्ड को आर्थिक नुकसान होता है।’ ईएमएस 28 दिसंबर 2025