दक्षिण अफ्रीका दौरे में वैभव, विश्वकप में आयुष करेंगे कप्तानी मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर क्रिकेट कमेटी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के साथ ही आईसीसी अंडर-19 पुरुष टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है। नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उभरते बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को कप्तानी दी गयी है। आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप में आयुष कप्तानी करेंगे। वहीं विहान मल्होत्रा उपकप्तान होंगे।विश्वकप 15 जनवरी से 6 फरवरी, 2026 तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेल जाएगा। आयुष के अभी फिट नहीं होने के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए वैभव को पहली बार कप्तानी दी गयी है। आयुष के अलावा विहान की भी कलाई में चोट लगी है और इस कारण वह भी दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहेंगे। ये दोनों ही फिटनेस हासिल करने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाएंगे और आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम में शामिल होंगे. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला एकदिवसीय 3 जनवरी को, दूसरा वनडे मैच 5 जनवरी को और तीसरा वनडे मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा. सभी मैच विलोमूर पार्क में खेले जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम- वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल और राहुल कुमार अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम - आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह और उधव मोहन। गिरजा/ईएमएस 28 दिसंबर 2025