क्षेत्रीय
28-Dec-2025
...


- अब हर रविवार सफाई मित्रों के साथ होगी पोहा पार्टी। - इंदौर की स्वच्छता के सितारों संग स्वल्पाहार। पोहा, कचौरी और चाय की चुस्कियों पर महापौर ने जाना जमीनी हाल - झोन-15 में महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अनूठी पहल; अब हर रविवार शहर के अलग-अलग झोन में सजेगी संवाद की टेबल । इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर को स्वच्छता में वैश्विक पहचान दिलाने वाले सफाई मित्रों का मान बढ़ाने और उनसे सीधा जुड़ाव स्थापित करने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक नई परंपरा का आगाज़ किया है। रविवार सुबह झोन क्रमांक 15 अंतर्गत फूटी कोठी ब्रिज के पास महापौर ने सफाई मित्रों के साथ बैठकर स्वल्पाहार किया। इंदौरी पोहा-कचौरी और चाय की चुस्कियों के बीच चले इस आत्मीय संवाद में महापौर ने सफाई व्यवस्था की बारीकियों, फील्ड की चुनौतियों और सफाई मित्रों के सुझावों को विस्तार से सुना। :: हर रविवार चाय-स्वल्पाहार पर चर्चा :: महापौर भार्गव ने इस अवसर पर घोषणा की कि अब प्रत्येक रविवार शहर के एक-एक झोन में सफाई मित्रों के साथ चाय-स्वल्पाहार एवं संवाद का कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों की मेहनत और समर्पण ही इंदौर की असली ताकत है। चाय की मेज पर हुए इस अनौपचारिक विमर्श का उद्देश्य सफाई मित्रों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करना और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए उनकी ऊर्जा को नई दिशा देना है। :: सफाई मित्रों का संकल्प :: इंदौर रहेगा नंबर वन स्वल्पाहार के दौरान जब महापौर ने महिला सफाई मित्रों से चर्चा की, तो उनमें गजब का उत्साह दिखा। उन्होंने संकल्प दोहराया कि इंदौर को स्वच्छता के सिंहासन पर बनाए रखने के लिए वे जी-जान से जुटी हैं। महापौर ने सफाई मित्रों के योगदान को सराहते हुए उन्हें इंदौर का गौरव बताया। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि भारत पारख, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित रहे। सभी ने चाय की चुस्कियों के साथ स्वच्छ इंदौर-स्वस्थ इंदौर के संकल्प को पुनः दोहराया। प्रकाश/28 दिसम्बर 2025