राष्ट्रीय
28-Dec-2025


जयपुर,(ईएमएस)। राजस्थान के कोटपूतली में गैंगवार और सरेआम फायरिंग के मामले में फरार 25 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश महिपाल उर्फ एमपी गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, महिपाल बीते एक महीने से महिला के कपड़े पहन पहाड़ियों में छिपकर फरारी काट रहा था। यह कार्रवाई लेडी सिंघम डीएसपी मेघा गोयल के नेतृत्व में की गई। राजस्थान पुलिस ने बदमाशों को साफ संदेश दिया कि या अपराध छोड़ दो.........यह फिर इलाका। घटना 26 नवंबर की शाम हुई थी, जब बानसूर के हरसौरा रोड पर महिपाल और विनोद पोसवाल के बीच पुरानी रंजिश और गैंगवार के कारण खूनी संघर्ष हुआ। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिया कि महिपाल अपने साथियों के साथ होटल से बाहर निकल रहे थे, तभी विनोद पोसवाल और उसके गुट ने उन्हें थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। इसके जवाब में महिपाल ने फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने महिपाल की तलाश शुरू कर उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। फरार रहने के दौरान वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा, कभी गांव, कभी जंगल और पहाड़ी इलाकों में छिपा। जानकारी मिलने पर पुलिस ने हमीरपुर की पहाड़ियों में घेराबंदी की। वहां पहुंचकर पुलिस ने देखा कि महिपाल महिला के कपड़े पहनकर पहचान छिपाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तेजी के कारण महिपाल को पकड़ लिया गया। बात दें कि महिपाल गुर्जर आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने सहित आठ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगवार मामले में पहले ही उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूरे बानसूर क्षेत्र में जुलूस निकाला, जिसमें महिपाल महिला के कपड़ों में ही नजर आया। स्थानीय लोग हैरान रह गए और उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि वारदात में इस्तेमाल हथियार, उसके अपराधी नेटवर्क और पनाह देने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। आशीष दुबे / 28 दिसंबर 2025