क्षेत्रीय
28-Dec-2025


खूंटी(ईएमएस)।कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुयू स्थित जंगल में हुए युवक सुमित तिग्गा की गोली मारकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें 21 वर्षीय कर्रा थाना क्षेत्र के गुयू गांव निवासी संजय बालमुचु (पिता – सोहराय बालमुचु) और 19 वर्षीय दशरथ मुंडा (पिता – भउवा मुंडा) शामिल हैं।अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घर से हत्या में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और मृतक का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।मृतक की पहचान ग्राम गुयू निवासी सुमित तिग्गा (पिता – तेम्बा तिग्गा) के रूप में हुई थी। इस संबंध में कर्रा थाना में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, खूँटी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम गुयू में छिपे दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जमीन बिक्री से मिले पैसों में मृतक द्वारा हिस्सेदारी मांगे जाने और पैसा नहीं देने के कारण उन्होंने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।छापामारी दल में तोरपा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पु०अनि० दीपक कांत कुमार, कर्रा थाना पु०अनि० जितेंद्र राम, कर्रा थाना पु०अनि० जुगेश सिंह, कर्रा थाना पु०अनि० सुनील कुमार दास, आरक्षी प्रवीण कुमार एवं आरक्षी अमीन किण्डो और कर्रा थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे। कर्मवीर सिंह/28दिसंबर/25