खूंटी(ईएमएस)।रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी में तैरता मिला युवक का शव मामले में पुलिस ने गहनता से जांच की और जांचोपरांत युवक की हत्या का मामला सामने आया है। खूँटी पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।विगत 23 दिसंबर की रात रनिया थाना क्षेत्र के ग्राम सौदे स्थित डोंगाघाट के पास कोयल नदी में एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस द्वारा शव को बाहर निकाल कर उसकी पहचान बीबीएल मड़की, निवासी रोमजोल, थाना बानो, जिला सिमडेगा के रूप में की गई थी। 24 दिसंबर को पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खूँटी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी नितिर मड़की उर्फ नितिन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि नदी पार करने के दौरान मृतक द्वारा गाली-गलौज किए जाने से गुस्से में आकर उसने मृतक को चट्टान के पास जोर से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।आरोपी के पास से घटना के दिन उपयोग किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी से अन्य पहलुओं को लेकर पूछताछ कर रही है और उसी आधार गहनता से जांच की जा रही है। कर्मवीर सिंह/28दिसंबर/25