विवाह पूर्व और विवाहेत्तर सेक्स स्वछंदता लिव-इन का बढ़ता चलन समाज में जहरीली बेल की तरह विनाश कर रहा है। परिणाम यह है कि हर सौ में से बीस से अधिक विवाह अब टूट रहे हैं परिवार में नवागंतुक वधुओं का समायोजन होना टेड़ी खीर होता जा रहा है। भारतीय समाज में दाम्पत्य जीवन के लिए खतरा बढ़ गया है लगातार इस तरह की वारदातों की झड़ी लगी है जिसमें छोटी मोटी बातों पर लोग पति पत्नी लिव-इन पार्टनर खून बहाने से नही चूक रहे हैं समाज में परिवर्तन के इस दौर में जहां वर्जना रहित सेक्स और बिना रोक टोक जीने की होड़ लगी है। इसी का परिणाम है कि यौन अपराध बढ़ रहा है वहीं जरा जरा सी बात पर लोग कत्ल कर रहे हैं कहीं पत्नी प्रेमी के साथ मिल कर सात फेरों वाले पति का कत्ल कर रही है तो कभी पति शराब के नशे में चूर हो कर अपनी अर्धांगिनी का कत्ल कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों की घटनाएं जो अखबारों की सुर्खियां बनी उन्हें सामने रखकर समाज में बढ़ रही अमानवीयता क्रूरता हैवानियत और प्रतिशोध की भावना को समझ सकते हैं। कभी मेरठ की मुस्कान के नीले ड्राम और इंदौर की सोनम रघुवंशी द्वारा हनीमून ट्रिप पर पति की हत्या की वारदातों से हतप्रभ हुए समाज को अब आए दिन ऐसी वारदातों से दो चार होना पड़ रहा है जिनमें अबला सबला बन कर अपने विवाहेत्तर संबंधो के लिए पति को नृशंसता के साथ रास्ते से हटा रहीं हैं। ताज़ा वारदात मेरठ की मुस्कान की तर्ज पर एक और हत्यारिन विवाहिता रूबी ने अंजाम दिया है उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की बेरहमी से लोहे के हथियार और ग्राइंडर से हाथ पैर काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव के टुकड़े कर पहचान छिपाने की कोशिश की गई. फिलहाल पुलिस मृतक के कटे हुए हाथ-पैर और सिर कुछ बरामद कर लिया है और पत्नी सेहत दो लोगों को गिरफ्तार कर खुलासा किया. मृतक राहुल की शादी 15 साल पहले चंदौसी के मोहल्ला चुन्नी निवासी रूबी से हुई थी. दंपती के दो बच्चे हैं. 10 साल की बेटी और 12 साल का बेटा. राहुल जूते का व्यापार करता था और 18 नवंबर से लापता था. पत्नी रूबी ने 24 नवंबर को कोतवाली चंदौसी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को पत्नी की भूमिका संदिग्ध लगी. पूछताछ में रूबी, उसके प्रेमी अभिषेक, और अन्य युवक गौरव को हिरासत में लिया। 25 दिसंबर को कानपुर में एक पत्नी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पत्नी ने पहले शराब पी इसके बाद पति की बेरहमी से हत्या कर दी। उसके सिर को बेलन और पत्थर से कुचलकर मार डाला। बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में बुधवार देर शाम शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद पत्नी ने पति के सिर पर सिलबट्टे से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार तड़के उसने दम तोड़ दिया। एक अन्य वारदात अभी 23 दिसंबर को ही सामने आई है हैदराबाद मे 22 वर्ष के युवक संग सेक्स व अय्याशी के नशे में अंधी हो चुकी 36 वर्ष की पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ही 45 वर्ष के पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, अशोक (45) की शादी 12 साल पहले पूर्णिमा (36) से हुई थी। दंपती अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ कॉलोनी में रहते थे। पूर्णिमा की कॉलोनी में रहने वाले पालेटी महेश (22) से नजदीकियां बढ़ गईं। धीरे-धीरे दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए। पति को रास्ते से हटाने के बाद प्रेम संबंध में कोई बाधा नहीं रहेगी, इसी सोच के तहत पूर्णिमा ने अपने प्रेमी महेश और उसके दोस्त साई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। 11 दिसंबर को जब अशोक ड्यूटी से घर लौटा, तो पहले से मौजूद महेश और साई ने पूर्णिमा के साथ मिलकर चुन्नी से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पूर्णिमा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति की मौत हार्ट अटैक से हुई है।बाद में अशोक की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज 24 दिसंबर को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। एक हफ्ते पहले ही पत्नी ने उसे तलाक का नोटिस भेजा था। पति-पत्नी दोनों अलग रह रहे थे। आरोपी बालमुरुगन ने कथित तौर पर अपनी पत्नी भुवनेश्वरी पर तब चार गोलियां चलाईं, जब वह काम से घर लौटी थी। हत्यारे पति की उम्र 40 साल है और वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पहले वो एक प्राइवेट फर्म में काम करता था, लेकिन पिछले चार सालों से बेरोजगार था। 39 साल की भुवनेश्वरी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर थी। कुछ अन्य वारदातों का जायजा लें 24 दिसंबर को राजस्थान श्रीगंगानगर जिले में दहेज उत्पीड़न और अवैध संबंधों की रंजिश ने एक महिला की जान ले ली। आरोपी पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को घर में बनी पानी की डिग्गी (टंकी) में डाल दिया। हालांकि पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्थान के दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 10 माह पूर्व मिले एक अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया आरोपी पत्नी ने अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति की अपने प्रेमी से गोली मारकर हत्या करवा दी थी. एक अन्य वारदात मे उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला में पत्नी से अवैध संबंध के कारण एक पति ने एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के रहने वाले रविंद्र की हत्या की थी। उम्र दराज लोग भी अपने जीवन साथी की जान लेने से नहीं घबरा रहे हैं। ऐसा एक मामला कर्नाटक के बैंगलुरू में सामने आया है। 23 दिसंबर को बेंगलुरु के मिट्टागनहल्ली गांव के पास रविवार शाम को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां 64 वर्षीय अनंत ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी गायत्री को मौत के घाट उतार दिया। 22 दिसंबर को ही वाराणसी में एक 46 वर्षीय शख्स ने 26 वर्षीय पत्नी का सिर और चेहरा कूंचकर मार डाला। महिला की टैटू से पहचान हुई। पुलिस ने दस घंटे में आरोपी पति को पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।वाराणसी के चोलापुर थाना इलाके के कैथोर गांव में चौबेपुर की सोनबरसा निवासी लक्ष्मी मिश्रा (26) के सिर और चेहरे को कूचकर हत्या कर दी गई। यूपी के लखनऊ में 23 दिसंबर को पुलिस ने शिव प्रकाश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक यह मर्डर पत्नी और उसके प्रेमी ने साथ मिलकर अंजाम दिया. दोनों की लव स्टोरी के बीच में पति आ रहा था इस वजह से उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक लखनऊ के रहने वाले शिव प्रकाश की पत्नी सविता रावत का मोहल्ले के ही 21 वर्षीय युवक सतीश गौतम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. शिव प्रकाश को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की भनक लग गई थी. इसके बाद घर में विवाद शुरू हो गया था. प्रेमी के साथ रहने के लिए सविता ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. शनिवार रात ऑटो चालक सतीश गौतम रॉड लेकर शिव प्रकाश के घर पहुंचा. आरोपी सतीश शिव प्रकाश को सड़क पर खींचकर लाया और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ कई वार किए. इसके बाद शिवप्रकाश की मौत हो गई. 9 दिसम्बर को अमृतसर (पंजाब) में अपनी पत्नी के साथ महाराष्ट्र से घूमने आए एक व्यक्ति ने पहले तो किसी विवाद के चलते अपनी पत्नी सुनीता सोनकर की हत्या कर दी और फिर स्वयं भी रेलगाड़ी के नीचे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 11 दिसम्बर को मोरिंडा (पंजाब) के नजदीकी गांव डूमछेड़ी में धर्मेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने किसी बात पर गुस्से में आकर अपनी पत्नी सुरिंद्र कौर को मार डाला 15 दिसम्बर को शामली (उत्तर प्रदेश) में फारुक ने बुर्का और नकाब पहने मायके जाने पर अपनी पत्नी तथा अपनी दोनों बेटियों की हत्या कर दी। यही नहीं, उसने लाशों को गायब करने के लिए अपने घर में पहले ही गड्डा खोद रखा था। इस तिहरे हत्याकांड के बाद उसने लोगों में यह बात फैला दी कि वह अपनी पत्नी व दोनों बेटियों को उनके घर (मायके) छोड़ आया है, परंतु अंततः उसके झूठ की पोल खुल गई। ये घटनाएं परिवारों में टूटते विश्वास अर्थ की अंधी दौड़ और टूट रहे दांपत्य के भयानक नतीजों की ओर इशारा करती हैं। अपनी प्राचीन संस्कृति पर गर्व करने वाले हमारे देश में लोगों के नैतिक पतन के ये तो वे मामले हैं जो सामने आए हैं। इनके अलावा भी न जाने कितने ऐसे मामले हुए होंगे जो प्रकाश में नहीं आ पाए। इस तरह की घटनाएं जहां घोर निंदनीय हैं, वहीं ऐसा करने वालों को तेजी से कानूनी कार्रवाई करके उन्हें कठोरतम दंड देने की आवश्यकता है।क्या यह स्थिति एक सभ्य समाज का प्रतिनिधित्व कर सकती है तमाम उपदेश प्रवचन कथाओं के बड़े बड़े आयोजन संत समागम स्नान पांच टाइम सजदा मनुष्य में मानवता रोपने में नाकाम हो रहे हैं क्योंकि तमाम मजहब धर्म जीवन पद्धति के दया करुणा क्षमा दम शम धैर्य अस्तेय के मूल सिद्धांत का प्रचार-प्रसार करने के स्थान पर घृणा और द्वेष को बढ़ाने में लग गए हैं। धर्मगुरु खुद को पुजवाने में लगे हैं इस का नतीजा समाज को एक न एक दिन भारी पड़ेगा। (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं) ईएमएस / 28 दिसम्बर 25