ज़रा हटके
29-Dec-2025
...


बीजिंग,(ईएमएस)। चीन के शेनझेन शहर के शॉपिंग मॉल ने टॉयलेट में ट्रांसपैरेंट ग्लास का उपयोग किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य धूम्रपान करने वालों को पकड़ना है। लोगों को इस प्रणाली के बारे में आगाह करने के लिए, शॉपिंग सेंटर ने दरवाजों पर नोटिस चस्पा किया गया है। दरअसल, शॉपिंग सेंटर ने पुरुषों के शौचालय के दरवाजों पर एक स्मार्ट तरीके का ट्रांसपैरेंट ग्लास लगाया है। जिसके अंदर अगर कोई धूम्रपान करता है, तब वह अपने आप ट्रांसपैरेंट हो जाएगा। धूम्रपान को रोकने के लिए शॉपिंग सेंटर द्वारा उठाए गए इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यह नई पहल शेन्जेन के शुइबेई इंटरनेशनल सेंटर और शुइबेई जिन्ज़ुओ बिल्डिंग, ग्वांगडोंग प्रांत के दो आभूषण शॉपिंग मॉल में पुरुषों के शौचालयों में लागू किया गया है। यह बीते 16 दिसंबर को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने कहा आखिरकार, धूम्रपान करने वालों से निपटने का एक प्रभावी उपाय मिल गया है। कैसे काम करता है सिस्टम? बता दें कि शौचालय के दरवाजों में विशेष प्रकार का शीशा लगाया जाता है, जो वैसे धुंधला रहता है, लेकिन जैसी ही उसके अंदर कोई स्मोकिंग करता है, तब धुआं फैलते ही, कुछ ही सेकंड में बिजली बंद हो जाती है। इसके बाद शीशा फिर से साफ हो जाता है और शौचालय के अंदर धूम्रपान कर रहे व्यक्ति को देख सकता है। आशीष दुबे / 29 दिसंबर 2025