मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट शो में अचानक स्टेज पर पहुंच गए। संजय दत्त की एंट्री के साथ वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे और वीडियो बनाने लगे। यह शो एपी ढिल्लों के वन ऑफ वन टूर का हिस्सा था। यह कॉन्सर्ट मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ। कॉन्सर्ट के दौरान संजय दत्त और एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी स्टेज पर नजर आईं। एक वीडियो में एपी ढिल्लों संजय दत्त को स्टेज की ओर ले जाते दिखे। इस दौरान संजय फैंस से हाथ मिलाते नजर आए। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। दूसरे वीडियो में एपी ने संजय को भीड़ से मिलवाया। उन्होंने कहा, “यो मुंबई, इस लीजेंड के लिए शोर मचाओ।” इस पर वहां मौजूद लोग और ज्यादा उत्साहित हो गए। कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों ने संजय दत्त के पैर भी छुए। इसके जवाब में संजय ने कहा, “यह मेरा छोटा भाई है, पंजाबी मुंडा।” यह सुनकर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं। वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त हाल ही में फिल्म धुरंधर में नजर आए। फिल्म में संजय ने एसपी चौधरी असलम की भूमिका निभाई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। कॉन्सर्ट में एपी के साथ तारा सुतारिया ने भी स्टेज शेयर किया। दोनों ने डांस किया। एपी ने तारा को गले लगाया और गाल पर किस भी किया। एपी के कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस तारा सुतारिया के कथित बॉयफ्रेंड और एक्टर वीर पहाड़िया भी पहुंचे। परफॉर्मेंस के दौरान जब एपी ढिल्लों ने तारा को गले लगाया और गाल पर किस किया, उसी समय दर्शकों में मौजूद वीर पहाड़िया का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। वायरल वीडियो में वह गाने के साथ लिप-सिंक करते दिखे। सुदामा नरवरे/29 दिसंबर 2025