- मारपीट कर किया फायर, पुलिस ने किया गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में स्थित सनराइज मैरिज गार्डन में रविवार रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब यहॉ रील बनाने पहुचीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती को उसके प्रेमी ने बंधक बनाकर मारपीट कर गोली चला दी। गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। गनीमत रही की गोली युवती को नहीं लगी। हालांकि इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के आवाज लगाने पर प्रेमी युवक ने बिना कोई विरोध किये बाहर आकर सरेडंर कर दिया जिसे हिरासत में ले लिया गया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात सूचना मिली कि सनराइज मैरिज गार्डन में एक युवती को बंधक बनाया गया है। खबर मिलते ही पुलिस टीम फौरन ही मौके पर पहुंची। इसी दौरान मैरिज गार्डन से गोली चलने की आवाज आने पर स्थिति और गंभीर हो गई। पुलिस टीम ने गार्डन की बालकनी के पास पहुंचकर बाहर से आरोपी को आवाज दी। इसके कुछ देर बाद ही आरोपी हाथ ऊपर कर बाहर आया और खुर को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान रत्नागिरी में रहने वाले जय दुबे (32) के रुप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है, कि आरोपी ता जय पीड़िता का प्रेमी है, और पुलिस के मुताबिक युवती सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को युवती के मैरिज गार्डन में रील शूट करने की जानकारी मिलने पर जय भी मैरिज गार्डन पहुंचा और युवती को एक फ्लोर की बालकनी में बंधक बना लिया। वहॉ भी हुए विवाद के दौरान आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद उसने युवती को डराने और उसकी हत्या करने की नीयत से पिस्टल से फायर कर दिया। पुलिस ने युवती को इलाज के लिये अस्पताल पहुचांते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 29 दिसंबर