- ऐसे हादसे जो कभी भुलाए नहीं भूलेंगे - गुजरता साल 2025 : यादें पार्ट - 2 (जुनेद अहमद) भोपाल,(ईएमएस)। खट्टी-मीठी यादों और अनुभवों के साथ विदा होने को साल 2025 तैयार है। गुजरते साल के दूसरे अंतराल जुलाई से दिसंबर में राजधानी भोपाल सहित आसपास के इलाको में कई ऐसी बड़ी और बेहद भयानक घटनाएं हुईं जिनकी चर्चा प्रदेश सहित देश भर में रही। नजर डालते है, ऐसी ही अनेक खौफनाक, मानवता को शर्मसार करने के साथ ही कई दिल दहला देने वाली और दर्दनाक घटनाओं पर जो साल 2025 को शायद कभी भूलने नहीं देंगी। * सैलरी विवाद में जीजा-साले ने कार में कर दी सिविल इजिंनियर की हत्या सूखीसेवनिया इलाके में 2-3 जुलाई को सिविल इंजिनियर कपिल शर्मा (45) की उसके यहॉ काम करने वाले दीपक साहू ने अपने जीजा पप्पू उर्फ शमी के साथ मिलकर पहले रस्सी से गला दबाया और फिर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी। दीपक का सैलरी को लेकर कपिल से विवाद हो गया था। हत्या से पहले तीनो ने कपिल की कार में शराब पी थी। कपिल का शव 6 जुलाई को मिला था। * पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या 10 जुलाई गोविंदपुरा थाना इलाके में स्थित अंबेडकर पार्क में 10 जुलाई को आईटीआई छात्र फैजान अपनी महिला मित्र के साथ बैठा था। वहॉ श्याम मोरे अपने दो दोस्तो के साथ आकर उनके पास की बैंच पर बैठकर तेज आवाज में बात करते हुए जोर-जोर से हंसने लगे। उनकी नजर फैजान और उसकी महिला मित्र की और थी। इस पर फैजान और श्याम का विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर फैजान ने श्याम पर पॉकेट नाइफ से वार कर दिया। जहां इलाज के दौरान श्याम की मौत हो गई। * सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या 11-12 जुलाई की रात को टीटी नगर थाना इलाके में रहने वाले सिक्युरिटी गार्ड बालचंद सोंधिया ने लायसेंसी 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जॉच में सामने आया था की उसकी शराब की लत के कारण पत्नि मायके में रह रही थी, इसी को लेकर वह तनाव में था। * पोते की मारपीट से वृद्ध दादी की मौत 15 जुलाई गोविंदपुरा पुलिस ने गौतम नगर की एक निमार्णाधीन बिल्डिंग से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला इतवारी बाई का शव बरामद किया था। जॉच में पता चला की उसकी देखभाल करने वाले उसके ही पोते कार्तिक ने किसी बात को लेकर हुए विवाद में वृद्व दादी को जमकर पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पीएम रिर्पोट के आधार पर पुलिस ने पोते के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। * सालों से किन्नर बनकर भोपाल में रह रहा बंग्लादेशी युवक पकड़ाया 17 जुलाई के आसपास इंटेलीजेंस यूनिट ने बुधवारा इलाके से एक ऐसे बंग्लादेशी युवक को पकड़ा जो सालो से किन्नर बनकर यहॉ रह रहा था। गिरफ्तार अब्दुल कलाम नाम का युवक फर्जी तरीके से नेहा के नाम रह रहा था, उसने फर्जी नाम से परिचय पत्र भी बनवा लिया था। * लिवइन पार्टनर ने पीछा नही छोड़ा तो गला दबाकर मार डाला बजरिया थाना इलाके में 28 जुलाई की रात आरोपी सचिन राजपूत ने लिवइन में रह रही अपनी प्रेमिका रितिका को गला दबाकर मार डाला। इसके बाद दो दिन तक उसके शव के साथ ही सोया। बाद में अपने दोस्त को सूचना दी। पकड़े जाने पर उसने बताया की वह रितिका को छोड़ना चाहता था, लेकिन पार्टनर उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। * पारिवारिक विवाद में खुद को आग लगाने वाले पति और मासूम बेटी की मौत 9 जून को अरेरा हिल्स थाना इलाके में पारिवारिक विवाद से गुस्साये पति शिशुपाल यादव ने खुद को आग लगा ली थी। घटना में शिशुपाल सहित उसकी पत्नी और उसकी ढाई साल की मासूम बेटी वेदांशी भी बुरी तरह झुलस गई थी। शिशुपाल की उसी दिन मौत हो गई थी। वहीं मासूम वेदांशी ने तीन दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। * पत्नी पर पेट्रौल डालकर जिंदा जलाया, फिर पति ने खुद को भी आग लगा ली 9 जून को ईटखेड़ी थाना इलाके में पति दीपक मेहरा मायके में रह रही अपनी पत्नि राधिका मेहरा और बच्चो को लेने पहुचां था। लेकिन पत्नि के साथ जाने से इंकार करने पर दीपक रात वहीं रुका और पत्नि के सो जाने पर पत्नी पर पैट्रौल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद उसने खुद पर भी पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। बाद में पॉच दिन बाद दोनो की मौत हो गई। * ऑटो से टक्कर मारकर की थी हत्या 22 जून को आरोपी आदिल उर्फ कुंती और उसका साथी जावेद पुरानी रजिंश के चलते अरशद उर्फ दानिश को अपने साथ ऑटो से अशोका गार्डन थाना इलाके में लेकर गये। वहॉ विवाद होने पर आरोपियों ने जानबूझकर ऑटो से टक्कर मारकर मृतक को नाले में गिरा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। * पत्नी की हत्या करने वाले भाजपा नेता को आजीवन कारावास 27 जून को राजधानी भोपाल में रहने वाली ब्यूटीशियन शिखा उर्फ नेहा पासवान की हत्या के मामले में तीन साल आठ महीने बाद कोर्ट ने भाजपा नेता रहे उसके पति रजत कैथवास को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किये जाने का फैसला सुनाया है। शिखा की लाश सीहोर जिले के बुदनी के जंगलो में काफी बुरी हालत में मिली थी। आरोपी पति रजत कैथवास ने उसके शरीर पर धारदार हथियार से कई वार कर उसे अधमरा करने के बाद भारी वस्तू उसके शरीर पर पटकी और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी थी। 18 अक्टूबर को अंधे कत्ल का कोलार पुलिस ने राजफाश करते हुए उसके पति रजत कैथवास को गिरफ्तार किया था। * आधी रात को युवक की गोली मारकर की हत्या 27-28 जून की रात कुख्यात बदमाश बन्ने खॉ पुरानी रजिंश को लेकर ने अपने साथियो के साथ आदतन बदमाश राजा खटीक की हत्या करने छोला मंदिर थाना इलाके में पहुचां था। फायरिंग के दौरान गोली राजा के साथ मौजूद अमित वर्मा के सिर में लगने से उसकी जान चली गई। * चर्चित रहा मछली परिवार का ड्रग्स कांड साल के अगस्त माह में एमडी ड्रग्स तस्करी के मामले में पुलिस ने चाचा-भतीजे शाहवर मछली और यासीन मछली को गिरफ्तार किया था। आगे की जॉच में सामने आया की चाचा-भतीजे की जोड़ी भोपाल में एमडी ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क संचालित कर रहे थे। यासीन मछली डीजे बजाने की आड़ में पबों में ड्रग्स का धंधा चला रहा था। पब में पार्टियों में आने वाले युवकों, खासकर हाईप्रोफाइल युवतियों को वेट लॉस करने के नाम पर फ्री में नशा देकर उसका आदी बनाया जाता था। बाद में नशे के बदले या फिर बेहोशी की हालत में इन युवतियों के साथ दुष्कर्म करता था। यासीन मुंबई ही नहीं, राजस्थान और पंजाब से भी चरस और एमडी ड्रग्स भोपाल लाकर हाईप्रोफाइल पार्टियों में खपाता था। * बर्थ-डे पार्टी के विवाद में ड्राइवर की चाकुओं से गोदकर हत्या कोलार थाना इलाके में 27-28 जुलाई की रात बीते दिनो एक बर्थ-डे पार्टी में हुए विवाद का बदला लेने के लिये आरोपियो भूपेंद्र मालवी, गोलू, और आकाश जिन्नारे ने ड्रायवरी करने वाले शुभम यादव की उसके घर के पास ही चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। * देवर ने खौलता तेल डालकर भाभी को मार डाला गोविंदपुरा थाना इलाके में 3 अगस्त को आस-पास दुकानें सचांलित करने वाले रिश्तेदारो में विवाद हो गया था। इस बीच रिश्ते के देवर कमलेश प्रजापति ने भाभी कांति पर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया। करीब चार दिन चले इलाज के बाद कांति ने दम तोड़ दिया। * मोबाइल चोरी के आरोप में कर दी दोस्त की हत्या बागसेवनिया थाना इलाके में 4-5 अगस्त की रात शराब पीने के दौरान आरोपी सनी उर्फ सचिन गुप्ता ने अपने दोस्त बलवंत सिंह गौडं पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उससे विवाद किया। सनी ने बलंवत के साथ मारपीट करते हुए अपने हाथ में पहने हुए कड़े से उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किये जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। * पेट्रोल पंप पर छात्र के सीने में चाकू घोंपकर की हत्या 6 अगस्त की अलसुबह करीब 5 बजे अयोध्या नगर इलाके में मिनाल गेट के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पहले पेट्रोल डलवाने के विवाद में निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाले तीन बदमाशो ने इंदौर से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे संस्कार बबेले की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मृतक छात्र अपने दोस्त से मिलने भोपाल आया था। * पति ने सोते समय पत्नी की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या बैरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम करणपुरा में 9-10 अगस्त की दरम्यानी रात पति बलराम उर्फ भूरा मीणा ने सोते समय अपनी पत्नि सरिता मीणा की कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। बताया गया है कि पत्नि ने राखी के त्यौहार को लेकर अपने घर जाने की बात कही थी, जबकि पति चाहता था की वह अपने घर न जाये, इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद भी हुआ था। * ब्यॉयफ्रेंड की करतूत के कारण नव विवाहिता ने कुंए में कूदकर दे दी जान 12 अगस्त को परवलिया सड़क थाना इलाके में शादी के 17 महीने बाद नवविवाहिता ने कुंए में कूदकर जान दे दी थी। जॉच में सामने आया की उसके ब्यॉयफ्रेंड रोशन मीना ने उसके निजी वीडियो और फोटो वायरल करते हुए उसके ससुराल वालों को भेज दिये थे। ससुराल वालो ने उसे प्रताड़ित कर घर मायके भेज दिया था। सुसाइड नोट में मृतका ने पति, सास, ससूर और ननद पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाये थे। * बीटेक छात्र की चाकू मारकर हत्या 14 अगस्त की देर रात को बिलखिरिया थाना इलाके में दो पहिया वाहन सवार बदमाशो ने बीटेक कर रहे छात्र नीतेश चंद्रवंशी पर चाकू से वार किया था। अगले दिन उसकी मौत हो गई थी। * 92 करोड़ की 61 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स पकड़ाई 16 अगस्त को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने मिले इनपुट के बाद भोपाल के जगदीशपुर में चल रही अवैध फैक्ट्री पर रेड मारी। कार्रवाई के दौरान 92 करोड़ की 61.2 किलोग्राम मेफेड्रोन लिक्विड रूप में बरामद कर जब्त की गई। * पैसों की लालच में परिचित ने कर दी किसान की गला घोटंकर हत्या 26 अगस्त को बैरसिया थाना इलाके में किसान मोहकम सिंह यादव (55) की उनके ही परिचित दिनेश अहिरवार ने गला घोटंकर हत्या कर दी थी। जॉच में सामने आया की आरोपी को जानकारी थी की मोहकम सिंह ने हाल ही में अपनी जमीन बेची है, और वह अपने पास हजारो की नकद रकम रखता था। दिनेश अहिरवार ने उसकी हत्या कर पैसे लूटने की योजना बनाई और शराब पीने के लिये साथ ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास * 31 अगस्त को राजधानी की जिला अदालत ने अवधपुरी थाना क्षेत्र में अक्टूबर 2017 से 1 मार्च 2018 के बीच एक मूकबधिर पीड़िता पीड़िता से दुष्कर्म करने वाले आरोपी हॉस्टल संचालक अश्विनी कुमार शर्मा को आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किये जाने का फैसला सुनाया। * एक तरफा प्रेम के चलते कथित प्रेमी ने युवती का गला रेत कर की हत्या 1-2 सितंबर की दरम्यानी रात टीटी नगर थाना इलाके में रहने वाली 19 साल की युवती की उससे एक तरफा प्रेम करने वाले कथित प्रेमी मुबीन खॉन ने घर में घुसकर गला काट कर उसकी हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसके लिये आरोपी ने युवती की लाश के पास एक ब्लैड रख दी जिससे लगे की उसने खुदकुशी की है। युवती की शादी दूसरी जगह तय होने से आरोपी नराज चल रहा था * तर्पण करने नदी पर पहुचें दादा-पोती की पानी में बहने से मौत 7 सिंतबर को बैरसिया थाना इलाके में बाबूलाल साहू (70), अपनी 12 साल की पोती चिंको के साथ तर्पण करने ब्रह्म नदी पर पहुचें थे। अचानक पोती पानी में बहने लगी उसे देख बाबूलाल ने उसे बचाने के लिये पानी में कूद गये। हादसे में दोनो की जान चली गई। * एम्स अस्पताल के ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी 27-28 सितंबर की आधी रात को एम्स ब्लड बैंक शाखा से प्लाज्मा चोरी के मामले में लैब टेक्निशियन अंकित केलकर, अमित और लकी को गिरफ्तार किया था। आगे की जॉच में पुलिस ने स्टेट लेवल पर फैले नेटवर्क का खुलासा करते हुए कई शहरो के ब्लड बैंको से 12 लाख कीमत का 1123 युनिट प्लाजमा जप्त करने के साथ ही आधा दर्जन से अधिक आरोपियो को गिरफ्तार किया था। * 10 साल की बच्ची की बंदूक का छर्रा लगने से मौत 2 अक्टूबर को कोलार रोड थाना इलाके के राजहर्ष कॉलोनी में दशहरा के दिन झांकी पंडाल के पास खेल रही 10 साल की रिया रजक की बंदूक का छर्रा लगने से मौत हो गई थी। गोली रिटायर्ड डीएसपी श्यामलाल यादव की लायसेंसी रायफल से चली थी। उनके बेटे ने अपने पिता की रायफल से दशहरा के मौके पर हर्ष फायर किया था। * बोरी में टुकड़ों में मिली बच्ची की लाश 7 अक्टूबर को कोलार थाना इलाके में बोरी में भरे मानव अंगो के मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आई। शव का सिर और धड़ नहीं मिले। आशंका है की यह शव किसी महिला का है। साल खत्म होने तक मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा था। * पुलिस पिटाई से बालाघाट डीएसपी के साले की मौत पिपलानी थाना इलाके में 10 अक्टूबर की रात को बालाघाट में पदस्थ डीएसपी के साले उदित गायकी के साथ पुलिस कर्मियो संतोष बामनिया और सौरभ आर्य ने जमकर मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस कर्मियो का कहना था की मृतक अपने साथियो के साथ देर रात डांस करते हुए हंगामा कर रहा था। * लेनदेन विवाद में परिवार के तीन सदस्यों ने की युवक की हत्या 17 अक्टूबर को बैरसिया थाना इलाके में पैसों के लेनदेन को लेकर शुरु हुए विवाद में एक ही परिवार के तीन आरोपियेा राम सिंह, प्रीतम सिंह और रतन सिंह ने संजय मीणा पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। * प्रेमी के साथ साजिश रचकर पति की हत्या करवाने वाली पत्नी और प्रेमी को उम्रकैद फरवरी 20223 में सूखी सेवनिया थाना इलाके में रहने वाले बबलू कुशवाह की उसकी ही पत्नि अनीता कुशवाहा ने प्रेमी असलम के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी। मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद नवंबर 2025 में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। * भतीजी ने चोरी किए थे डेढ़ करोड़ के जेवरात 29 सितंबर को कोहेफिजा इलाके में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर आनंद पाराशर के घर से दो करोड़ रुपए के जेवरात चोरी के मामले में खुलासा हुआ की फरियादी की भतीजी डॉली पाराशर ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित तिवारी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। आरोपियो ने अन्य साथियो के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। * मॉ से अफेयर होने के शक में बेटे ने दोस्त को उतार दिया मौत के घाट हबीबगंज थाना इलाके में 18 अक्टूबर को तीन युवको ने बेरहमी से अपने दोस्त आशीष उईके का पहले गला रेता, इसके बाद भारी भरकम पत्थर मारकर उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस जॉच में सामने आया की मुख्य आरोपी रंजीत सिंह को शक था की मृतक का उसकी मॉ के साथ अफेयर है। इसी कारण उसने अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। * पेड़ काटने के विवाद में युवक की हत्या 21 अक्टूबर की रात बैरसिया थाना इलाके में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट से घायल पर्वत अहिरवार की दो सप्ताह बाद मौत हो गई थी। हत्या के आरोप पड़ोस में रहने वाले महेश अहिरवार, मिथुन, नंदू, आशीष और अरूण पर लगे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। * तकाजे से परेशान युवक ने वृध्द की हत्या कर लाश को नाले में फैंक दिया 21 अक्टूबर को अशोका गार्डन थाना पुलिस ने इलाके में स्थित नाले से बोरी में बंद चार दिन पुरानी लाश बरामद की थी। छानबीन में सामने आया की मृतक सईद रशीदी (64) को आरोपी हनुमान गंज थाना इलाके में रहने वाले आमिर कुरैशी से दो लाख रुपये लेना थे। रकम के लिये वह उस पर दबाव बना रहा था। 17 अक्टूबर को आरोपी उसे बातचीत करने के लिये अपने घर ले गया। वहॉ विवाद होने पर आरोपी ने मृतक के गले और छाती में कैंची घोप दी। इसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया। बाद में आरोपी ने प्लास्टिक की बोरी में लाश को बंद कर रात के समय बैट्री रिक्शा से ले जाकर अशोकागार्डन नाले में फेंक दिया। * राजभवन के पास रॉयफल से किया फायर 24 अक्टूबर को अरेरा हिल्स थाना इलाके में राजभवन के पास ऑन लाइन शॉप संचालक के बेटे द्वारा पैसै मांगने की बात पर विवाद करते हुए आरोपी आरोपी दीपेन्द्र गुर्जर ने दुकान के बाहर 315 बोर की लाइसेंसी रॉयफल से फायर कर दहशत फैला दी थी। आरोपी गुर्जर नेता लोकेन्द्र गुर्जर का ड्राइवर था, उनकी ही लाइसेंसी रॉयफल से उसने फायर किये थे। * दिल्ली पुलिस ने भोपाल से आईएसआईएस आंतकी को किया गिरफ्तार अक्टूर माह के आखरी दिनो में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करोंद क्षेत्र से आईएसआईएस मॉड्यूल के आंतकी अदनान खान उर्फ अबु मोहम्मद (21) को गिरफ्तार किया था। अदनान सुसाइड अटैप्म्ट की ट्रैनिंग ले रहा था, और अपने साथियो के साथ मिलकर दिल्ली में आईईडी ब्लास्ट से दहशत फैलाने की प्लानिंग थी। * मॉडलिंग करने वाली युवती की मौत 10 नवंबर को भोपाल में रहकर मॉडलिंग करने वाली युवती की भैंसाखेड़ी में स्थित चिरायु अस्पताल में मौत हो गई थी। युवती उज्जेन निवासी कासिम के साथ लिवइन में थी। उसका प्रेमी संदिग्ध हालत में भर्ती करने के बाद छोड़कर फरार हो गया था। जॉच में सामने आया की युवती गर्भवती थी, और उसकी मौत फैलोपियन ट्यूब फटने से हुई थी। पुलिस ने कासिम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दोनों उज्जैन से भोपाल आ रहे थे। रास्ते में खुशबू की तबीयत बिगड़ने पर वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था। * दामाद ने चाकू घोपंकर की ससुर की हत्या 10 नवंबर को बजरिया थाना इलाके में ससुर नसीर हुसैन (70) पर दामाद परवेज खान ने घातक वार करते हुए उनके पेट में चाकू घोंप दिया था। तीन चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई थी। जॉच में सामने आया की मृतक की बेटी के साथ दामाद की अनबन चल रही थी, इस कारण ससुर बेटी को अपने घर ले आये थे। * भाभी से अवैध संबधो में कांटा बन रहे बड़े भाई को छोटे भाई ने मार डाला 14-15 नवंबर की रात कमला नगर थाना इलाके में होटलकर्मी धर्मेन्द्र सिंह चौहान की हत्या उसके ही छोटे भाई मनोज चौहान ऊर्फ राजू ने कर दी थी। मनोज ने रात को सोते समय नारियल काटने वाले बका से भाई का गला काट दिया। जॉच में सामने आया की आरोपी के अपने मृतक बड़े भाई की पत्नि से अवैध संबध थे, इसकी जानकारी लगने पर दोनों भाईयों के बीच विवाद होता रहता था। * बीड़ी नहीं पिलाने पर सो रहे मजदूर की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या 25-26 नवंबर की रात गौतम नगर थाना इलाके में आरोपी कार्तिक राठौर ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूर सुरेश (50) की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया की मृतक ने आरोपी को एक बीड़ी पिलाने से मना कर दिया था। इसे लेकर उनके बीच विवाद हुआ और गुस्सा होकर आरोपी ने सोते समय उसके सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी। * आर्टिंगा-एसयूवी की भिड़ंत में 4 की मौत 29-30 नवंबर की रात बैरसिया के पास आमने-सामने आर्टिंगा-एसयूवी की हुई भीषण भिंड़त में श्योपुर के रहने वाले अनीस, खालिद, साज़िद, और नावेद की मौत हो गई थी। एक्सीडेंट उस समय हुआ जब मृतक भोपाल से अपना निजी काम खत्म कर वापस श्योपुर लौट रहे थे। * सोते पति की पत्नी ने कुल्हाड़ी से की हत्या 3-4 दिसंबर की दरम्यानी रात गुनगा क्षेत्र में स्थित ग्राम पिपलिया कदीम में बापूलाल लोधी (45) की उसकी ही पत्नी आधार बाई ने दालान में सोते समय (48) कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी थी। आरोपी पत्नि ने पुलिस को बताया की मृतक पति चरित्र संदेह को लेकर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था, जिससे वह परेशान थी। * भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या 7-8 दिसंबर की रात बिलखिरिया थाना इलाके आरोपी भतीजे आनंद गिरी ने शराब पीने के दौरान खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में अपने चाचा लीला गिरी (55) की सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया था। * शराब पीने के दौरान हुए विवाद में डंडा मारकर दोस्त की हत्या 9 दिसंबर की रात कमला नगर इलाके में टेंट हाउस में ड्रायवरी करने वाले कैलाश यादव की उसके दोस्त राहुल बाडेकर ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में सिर पर डंडा मार दिया था। बाद में आरोपी उसे घायल हालत में छोड़कर फरार हो गया। काफी समय बाद उसे अस्पताल पहुचांया गया जहॉ पता चला की उसकी मौत हो चुकी है। * हमीदिया अस्पताल में कचरे की टंकी में मिले दो नवजातों के अधजले शव 10 दिसंबर की सुबह हमीदिया अस्पताल परिसर में मॉर्चुरी के पास स्थित पानी की पुरानी टंकी से दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिलने से सनसनी फैल गयी। रिर्पोट में सामने अया है की दोनों शव जुड़वां बच्चों के थे, जिनकी प्रीमैच्योर डिलीवरी आठ महीने में हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसकी जॉच जारी है। * एम्स की महिला डॉक्टर ने खुदकुशी के लिए लगाया जहरीला इंजेक्शन 11 दिसंबर की रात एम्स की महिला डॉक्टर रश्मि वर्मा ने ड्यूटी से घर लौटने के बाद एनेस्थीसिया के हाई डोज का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। यह खबर लिखे जाने तक उनका एम्स में उपचार जारी है। घटना को लेकर जहॉ संस्थान में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं खबरो के मुताबिक आत्महत्या का प्रयास करने के कारणो में केवल मेडिकल इमरजेंसी ही नहीं बल्कि प्रशासनिक दबाव और नोटिस कल्चर के बिंदु भी सामने आये थे। * बीटेक छात्रों ने किया एटीएम मशीन को उखाड़कर ले जाने की कोशिश 12-13 दिसंबर की रात गोविंदपुरा थाना इलाके से एसबीआई की एटीएम मशीन को उखाड़कर ले जाने की नाकाम कोशिश करने के मामले में पुलिस ने नौ दिन बाद निजी यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया। आरोपी छात्रो आदर्श और अभिषेक ने अपने साथी मनीष के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। मामले में आदर्श फरार चल रहा है। * लिवइन में रह रही नर्स ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर आत्महत्या 24-25 दिसंबर की रात को कोलार थाना इलाके में रहने वाली निजी हॉस्पिटल की नर्स मेघा यादव ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार वालो ने आरोप लगाये की मृतका अपने प्रेमी रुपेश साहू के साथ लिवइन में रह रही थी। रुपेश ने बाद में उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया जिससे तनाव में आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। * ओडिशा से एमपी लाया जा रहा 599 किलो गांजा एसटीएफ ने पकड़ा 24-25 दिसंबर की रात एमपी एसटीएफ ने ओडिशा से एमपी लाया जा रहा 1 करोड़ 80 लाख रुपए कीमत का 599 किलो गांजा जप्त किया था। यह गांजा फिल्मी स्टाइल में ट्रक में बने हिडन कैबिन छिपाकर रखा गया था। मौके से अंकित विश्वकर्मा और धनंजय सिंह पटेल को गिरफ्तार किया गया। जुनेद अहमद / 29 दिसम्बर 25