राज्य
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता 50 मीटर तक गिर गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया। कोहरे के कारण 70 से अधिक ट्रेनें 2 से 15 घंटे तक विलंबित हुईं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। इसके साथ ही, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 402 (गंभीर श्रेणी) पर पहुंच गया, जिसमें आनंद विहार और विवेक विहार सबसे प्रदूषित रहे। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/29/ दिसंबर/2025