नई दिल्ली (ईएमएस)। उन्नाव बलात्कार मामले में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित करने के हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए रोक लगा दी है। इससे सेंगर को एक बड़ा झटका लगा है। उन्नाव बलात्कार मामले में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित करने के हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए रोक लगा दी है। इससे सेंगर को एक बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने न केवल सजा के निलंबन पर रोक लगाई, बल्कि सेंगर को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। गौरतलब है कि सुनवाई से पहले ही सुप्रीम कोर्ट के बाहर का माहौल बेहद तनावपूर्ण था। इस दौरान प्रदर्शनकारी जुटे और हाई कोर्ट के पिछले फैसले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आए। उन्होंने कहा, हम अपनी बेटी के लिए आए हैं औऱ पुलिस हमें घसीट रही है। पुलिस कुलदीप सिंह सेंगर को क्यों नहीं पकड़ती। वहीं महिला कार्यकर्ता योगिता भयाना ने कहा, आज हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा और सुप्रीम कोर्ट जरूर समझेगी कि उस ऑर्डर में कितनी बचकानी हरकत थी और उस आदेश को वापस लेगी। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/29/ दिसंबर/2025